कोडरमा: तिलैया थाना क्षेत्र के झंडा चौक स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा झुमरीतिलैया शाखा के समीप से एक स्कूटी की डिक्की से चार लाख रुपया चोरी होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद तिलैया थाना क्षेत्र के मडुआटांड निवासी रामचंद्र मोदी ने तिलैया थाना पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी दी. इसके बाद पुलिस की टीम बैंक के समीप घटना की जांच पड़ताल के लिए पहुंची. पुलिस बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है
स्कूटी की डिक्की तोड़कर चोरी, उड़ाए चार लाख रुपए - चोरी का सीसीटीवी फुटेज
कोडरमा में चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें चोरों ने एक स्कूटी की डिक्की तोड़कर चोरी की. चोरों ने डिक्की से चार लाख रुपये उड़ा लिए. चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसकी बिनाह पर पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें- एटीएम से मशीन गायब पूरे इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
कोडरमा में चोरी की घटना सामने आई है. जिसमें स्कूटी की डिक्की तोड़कर चोरी हुई, चोरों ने वहां से 4 लाख रुपये उड़ा लिए. इस चोरी का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसपर जांच चल रही है. पेशे से जमीन कारोबारी रामचंद्र मोदी ने बताया कि मंगलवार को वह बैंक ऑफ बड़ौदा चार लाख रुपये कैश जमा करने के लिए पहुंचे. इस दौरान कैशियर ने उन्हें कहा कि जिनके अकाउंट में रुपए जमा करना है, उनके पैन कार्ड की डिटेल देनी होगा. पैन कार्ड की डिटेल नहीं होने पर वह रुपए लेकर बैंक से निकल गए. बैंक से निकलने के बाद रामचंद्र मोदी 4 लाख रुपये कैश को स्कूटी की डिक्की में रखकर दोबारा बैंक के कैशियर के पास पहुंचे और पूछा कि अगर पैन की डिटेल उपलब्ध नहीं है तो क्या 2-2 लाख रुपए करके रुपए जमा हो सकता हैं. इसके बाद जब वह बैंक से बाहर निकलकर अपनी स्कूटी के पास पहुंचे तो उन्होंने स्कूटी की डिक्की को टूटा हुआ पाया. स्कूटी की डिक्की में रखे 4 लाख रुपये भी गायब पाए गए. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.