झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Theft in Koderma: बिजली मिस्त्री और प्लंबर बन चोर ने लाखों के गहनों पर किया हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार - jharkhand news

कोडरमा जिले में खुद को प्लंबर और बिजली मिस्त्री बताकर युवक ने एक घर से लाखों रुपए के गहने और नगद पैसों की चोरी कर ली. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है. चोरी के गहने भी बरामद कर लिए गए हैं.

Theft in Koderma
Theft in Koderma

By

Published : Jun 23, 2023, 10:13 AM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा: अगर आपके घर में कोई अंजान व्यक्ति बिजली मिस्त्री या प्लंबर बनकर आए तो आप सावधान हो जाएं, क्योंकि वह कोई शातिर अपराधी हो सकता है. ऐसा ही एक ताजा मामला तिलैया थाना क्षेत्र के रांची-पटना रोड का है. जहां स्थित वंदना स्वीट्स के पीछे एक घर में प्लंबर और बिजली मिस्त्री के रूप में आए शातिर अपराधी ने घर में रखे लाखों रुपए के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया.

यह भी पढ़ें:Seraikela News: सुबह-सुबह हो रही दूध की चोरी, दुकान के बाहर रखा ट्रे लेकर फरार हो जा रहे चोर

चोरी के मामले का खुलासा करते हुए तिलैया थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि घटना को लेकर वंदना स्वीट्स के पीछे रहने वाले विजय चौधरी की बेटी शिल्पा अग्रवाल ने घर में काम करने वाली नौकरानी पर चोरी का मामला दर्ज कराया गया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि गर्मी की छुट्टियों में वह अपने मायके आईं थी. इस दौरान वह अपने गहनों को अलमीरा में रखकर आराम करने चली गई. नींद खुलने पर उन्होंने देखा कि अलमीरा का लॉक खुला हुआ है और अलमीरा से सभी गहने गायब हैं.

नौकरानी से की गई पूछताछ: मामले की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि मामले में आवेदन मिलने के बाद पुलिस के वरीय पदाधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इसके बाद नौकरानी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई और उसके घर की तलाशी ली गई. हालांकि इस दौरान चोरी का कोई सामान बरामद नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को उस घर में जाते और वहां से निकलते हुए पाया. जिसके बाद पुलिस ने गुमो निवासी आरिफ रजा को उसके ससुराल छतरबर से हिरासत में ले लिया. जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली. जिसके बाद पुलिस ने महिला के घर से चुराए गए सभी गहने युवक के पास से बरामद कर लिया.

आरोपी पहले भी जा चुका है जेल: पुलिस ने बताया कि वर्ष 2019 में आरोपी एक मामले में जेल भी जा चुका है. डेढ़ महीने पहले भादोडीह में उसने अपने चाचा के घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. थाना प्रभारी ने बताया कि घटना से पहले आरिफ पिछले चार-पांच दिनों से उस इलाके में घूमकर चोरी का प्रयास कर रहा था, इस दौरान कोई उससे पूछताछ करता तो वह खुद को कभी बिजली मिस्त्री तो कभी प्लंबर बताकर बच जाता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details