कोडरमा:पश्चिम बंगाल से बिहार जा रहा रेडीमेड कपड़ा लदे ट्रक को कोडरमा सेल्स टैक्स की टीम ने जब्त किया है. बताया जा रहा है कि यह अवैध कारोबार से जुड़ा मामला है. कोडरमा वाणिज्य कर विभाग की टीम ने बरही चौक से रेडीमेड कपड़ा लदे ट्रक को जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है. फिलहाल, जब्त रेडीमेड कपड़े को कार्यालय परिसर में रखा गया है और विभाग के अधिकारी इन कपड़ों के कारोबार से जुड़े टैक्स की जांच कर रहे हैं
कोडरमा सेल्स टैक्स की टीम ने रेडिमेड कपड़ा लदे ट्रक किया जब्त, बंगाल से बिहार भेजा जा रहा था खेप - कोडरमा न्यूज
कोडरमा सेल्स टैक्स की टीम ने रेडिमेड कपड़ा लदे ट्रक को जब्त किया है. बताया जा रहा है कि ट्रक पश्चिम बंगाल से बिहार जा रहा है और टैक्स चोरी से जुड़ा मामला है.
बताया जा रहा है कि टैक्स की चोरी कर रेडीमेड कपड़ों को बिहार भेजा जा रहा था. यह कारोबार वर्षों से चल रहा था. बंगाल से रेडीमेड कपड़ों की खेप बिहार के लिए निकली तो इसकी गुप्त सूचना सेल्स टैक्स टीम को मिली. इस सूचना के आधार पर जीटी रोड स्थित बरही चौक से ट्रक को जब्त किया गया.
वाणिज्य कर आयुक्त कंचन बरवा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि टैक्स चोरी कर कपड़ों का यह कारोबार कितने सालों से किया जा रहा है, इसकी भी जांच की जा रही है. ट्रक लेकर जा रहे लोगों की ओर से किसी तरह का कागजात साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि मामला टैक्स चोरी से जुड़ा है और जांच की जा रही है.