कोडरमा:नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 123वीं जयंती कोडरमा में धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर झुमरी तिलैया के सुभाष चौक के पास विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहां स्थित नेताजी की प्रतिमा पर लोगों ने माल्यार्पण किया. इसके अलावा स्कूली बच्चों की ओर से झांकियां भी निकाली गई.
विधायक ने किया बच्चों को सम्मानित
नेताजी जन्मोत्सव समिति की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि विधायक नीरा यादव मौजूद थीं. कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चे स्वतंत्रा सेनानियों के अलग-अलग स्वरूप और सेना के जवानों के वेशभूषा में नजर आए और देशभक्ति का परिचय दिया. बेहतर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले बच्चों को विधायक नीरा यादव ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया.