झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

'पुलिस पदाधिकारी अपराधी के संरक्षक बन गए हैं, ऐसे लोगों को कोडरमा में रखने का कोई औचित्य नहीं', लचर कानून व्यवस्था पर भड़की केंद्रीय मंत्री - अन्नपूर्णा देवी ने एसपी की कार्यशैली पर उठाए सवाल

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी अपने कड़े तेवर में दिखीं. गिरते कानून व्यवस्था पर पुलिस प्रशासन को आड़े हाथों लिया. पुलिस अधीक्षक की ओर इशारा करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों को सचिवालय में भेज देना चाहिए जहां कोई काम नहीं हो.

State Minister for Education Annapurna Devi
केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी

By

Published : Jun 17, 2023, 7:22 AM IST

Updated : Jun 17, 2023, 11:26 AM IST

देखें पूरी खबर

कोडरमा:कोडरमा जिले में गिरते कानून व्यवस्था और बढ़ते अपराध पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने नाराजगी जाहिर की है. जिले के एसपी की ओर निशाना साधते हुए उन्होंने सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. मंत्री अन्नपूर्णा देवी कहा कि ऐसे अधिकारियों को दूसरे जिले के बजाए सचिवालय में ट्रांसफर कर देना चाहिए. कहा कि जिले में लगातार हत्या और लूट के मामले बढ़ रहे हैं. अपराधियों को पकड़ने के बजाय पुलिस उन्हें संरक्षण दे रही है.

ये भी पढ़ें:Firing in Dhanbad: धनबाद में महिला पर फायरिंग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कोडरमा पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि माइका कारोबारी अर्जुन साव और फल व्यवसायी बबलू मोदी की हत्या जैसे दर्जनों मामले हैं, जिसका पुलिस उद्भेदन नहीं कर पाई है. कहा कि इन दोनों मामले में पुलिसकर्मियों की संलिप्तता सामने आई थी, जिसके कारण आरोपी पुलिसकर्मियों को पकड़ने के बजाय उन्हें बचाने का काम एसपी कर रहे हैं.

केंद्र सरकार के 9 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाने के बाद मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि ऐसे अधिकारियों की कार्यशैली से जनप्रतिनिधियों की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठ रहे हैं. गिरते कानून व्यवस्था से लोग परेशान हैं. उन्होंने कहा कि पुलिस जिले में शांति का माहौल कायम करने में नाकाम साबित हो रही है. आरोप लग रहे हैं कि माइका कारोबारी अर्जुन साव और फल व्यवसायी बब्लू मोदी हत्याकांड में कोडरमा पुलिस की संलिप्ता है. हालांकि दोनों मामले की अभी जांच चल रही है. इन दोनों कांडों के अभियुक्तों को कोडरमा पुलिस गिरफ्तार करने में असफल दिख रही है.

Last Updated : Jun 17, 2023, 11:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details