कोडरमा: रांची पटना एनएच 31 पर होली फैमिली अस्पताल के पास अज्ञात वाहन की चपेट में आने से ई रिक्शा पर सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि इस घटना में ई रिक्शा में सवार पांच लोग घायल हो गए हैं. घायलों में 2 की स्थिति गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स रेफर किया गया है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि झुमरी तिलैया से कोडरमा की ओर जा रही ई रिक्शा को पीछे से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद ई रिक्शा एनएच पर पलट गया और इस घटना में ई रिक्शा पर सवार जलवाबाद के रहने वाले एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि ई रिक्शा में सवार 5 लोग घायल हो गए. घटना में ई रिक्शा का चालक भी घायल हो गया है.
आपको बता दें कि जिस जगह यह घटना घटित हुई, वहां फोरलेन टू लेन में कनेक्ट होता है, ऐसे में फोरलेन पर चल रहे वाहनों की गति पर अचानक से नियंत्रण करना कठिन हो जाता है और अक्सर यहां इस तरह की घटना घटती रहती है. बताया जाता है कि घटना को अंजाम देने वाला वाहन काफी तेज गति में था. इधर सदर अस्पताल में घायलों का इलाज कर रहे सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ धर्मेंद्र कुमार के मुताबिक घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है और दो घायलों को रेफर करने के बाद तीन घायल का इलाज सदर अस्पताल में ही किया जा रहा है, जिनकी स्थिति खतरे से बाहर है.