कोडरमा: जिले के रास्ते झारखंड से बिहार शराब की तस्करी को रोकने के लिए कोडरमा पुलिस व्यापक अभियान चला रही है. इस अभियान के तहत जहां बागीटांड में अस्थाई चेकनाका बनाकर वाहनों की जांच की जा रही है. वहीं सतगावां के रास्ते बिहार को जोड़ने वाली सड़क पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर मॉनिटरिंग की जा रही है.
बड़े पैमाने पर कोडरमा के इन दो रास्तों से बिहार तक शराब पहुंचाई जाती है. कभी बालू और स्टोन की गाड़ियों में छिपाकर शराब तस्कर बिहार तक शराब ले जाते हैं, तो कई बार अलग-अलग तरीके से शराब माफिया बिहार में शराब की आपूर्ति कर रहे हैं. हाल ही में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब की बोतलें कोडरमा की सतगावां पुलिस और बिहार की गोविंदपुर पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर एक वाहन के नीचे छिपाकर ले जाते हुए पकड़ा.