कोडरमा: झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड (Jharkhand Tourism Development Corporation Limited) के झील रेस्टोरेंट (Jheel Restaurant) से कोडरमा पुलिस (Koderma Police) ने सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है. कोडरमा एसपी कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देर रात पुलिस ने झील रेस्टोरेंट में छापेमारी कर 4 लड़की और 6 लड़के को आपत्तिजनक स्तिथि में गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से कई आपत्तिजनक समान भी बरामद किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार यहां देह व्यपार के लिए लड़कियों को बुलाया जाता था और पिछले कई दिनों से यहां सेक्स रैकेट (Sex Racket) का खेल चल रहा था. लोगों का कहना है कि स्थानीय दलाल बंगाल से कॉल गर्ल्स को मोटी रकम देकर सेट किया जाता था और बिहार-झारखंड के अलग-अलग इलाकों से युवक झील रेस्टोरेंट पहुंचते थे. झील रेस्टोरेंट के अलग-अलग कमरो में युवकों को शराब के साथ लड़कियां परोसी जाती थी.