झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नए साल को लेकर कोडरमा के पिकनिक स्पॉट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस जवानों की होगी तैनाती, ड्रोन कैमरे से की जाएगी निगरानी

Picnic spots in Koderma. नए साल के अवसर पर सैलानियों की भीड़ को देखते हुए कोडरमा जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं. इलाके की निगरानी और सुरक्षा के लिए बड़ी संख्या में पुलिसबलों की तैनाती की गई है. साथ ही इलाके की ड्रोन से भी निगरानी रखी जाएगी.

Picnic spots in Koderma
Picnic spots in Koderma

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 5:26 PM IST

कोडरमा के पिकनिक स्पॉट

कोडरमा:तिलैया डैम, वृंदाहा जलप्रपात, पेट्रो जलप्रपात, चंचलिनी धाम, ध्वजाधारी धाम और झरनाकुंड समेत जिले के सभी पिकनिक स्पॉटों पर 31 दिसंबर और एक जनवरी को सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक तैयारी की गयी है. सभी पिकनिक स्पॉटों के अलावा वहां तक पहुंचने वाली सड़कों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह पुलिस जवानों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा पिकनिक स्पॉट पर महिला पुलिसकर्मियों को भी तैनात किया गया है.

आपको बता दें कि तिलैया डैम में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को सबसे ज्यादा भीड़ होती है. ऐसे में तिलैया डैम के नीचे विभिन्न स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गयी है, वहीं शराबियों और मनचलों पर नकेल कसने के लिए व्यापक रणनीति भी बनायी गयी है. तिलैया डैम जाने वाले मार्ग पर तीन स्थानों पर चेकिंग प्वाइंट बनाये गये हैं, जहां जांच के बाद ही वाहनों को प्रवेश करने दिया जायेगा. इसके अलावा ब्रेथ एनालाइजर मशीन और स्पीड कंट्रोल मशीन से भी लोगों की जांच की जायेगी. सुरक्षा कारणों से पिकनिक स्पॉट की निगरानी ड्रोन कैमरे से भी की जायेगी.

पर्यटकों से सुरक्षा बरतने की अपील:उपायुक्त मेघा भारद्वाज ने कहा कि सभी पुलिसकर्मियों और प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को उनके कर्तव्यों की जानकारी दे दी गयी है. इसके अलावा पिकनिक मनाने आने वाले पर्यटकों को भी अपनी सुरक्षा का ध्यान रखना चाहिए. साथ ही पिकनिक स्पॉट पर दिए गए सुरक्षा निर्देशों का पालन करें और लाइफ जैकेट पहनकर ही बोटिंग का आनंद लें. इसके अलावा उन्होंने जिलेवासियों को आने वाले नये साल की शुभकामनाएं भी दीं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details