झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा से शुरू होगा मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण, जानें क्या है प्रोग्राम - Koderma News

मुख्यमंत्री खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत 17 जनवरी से कोडरमा से होगी. सीएम के कोडरमा आगमन को लेकर बागीटांड़ स्टेडियम में व्यापक तैयारियां की जा रही हैं. जहां सीएम सरकारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे और लोगों को सरकार का विजन बताएंगे.

CM Khatiyani Johar Yatra
बागीटांड़ स्टेडियम

By

Published : Jan 15, 2023, 4:11 PM IST

जानकारी देते संवाददाता भोला शंकर सिंह

कोडरमा: खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत कोडरमा से होगी. 17 जनवरी को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कोडरमा के बागीटांड़ स्टेडियम से खतियानी जोहार यात्रा के दूसरे चरण का आगाज करेंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोडरमा आगमन को लेकर बागीटांड़ स्टेडियम में व्यापक तौर पर तैयारियां की जा रही है.

ये भी पढ़ें:17 जनवरी से मुख्यमंत्री की खतियानी जोहार यात्रा का दूसरा चरण, इन जिलों में जनता के बीच जाएंगे हेमंत सोरेन

बागीटांड़ स्टेडियम में बड़े स्टेज के साथ-साथ एक बड़े पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है, जहां तकरीबन 10,000 से ज्यादा लोगों के बैठने की क्षमता होगी. वहीं, इस कार्यक्रम में तकरीबन 25 से 30 हजार लोगों के आने की संभावना जताई जा रही है. खतियानी जोहार यात्रा को लेकर जेएमएम के कार्यकर्ता काफी उत्साहित हैं और लगातार शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाकर इस खतियानी जोहार यात्रा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.

कोडरमा के बाद इन जिलों में पहुंचेगा सीएम का काफिला: बता दें कि खतियानी जोहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री कोडरमा में सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी करेंगे. साथ ही लोगों को सरकार का विजन भी बताएंगे. 17 जनवरी को कोडरमा में खतियानी जोहार यात्रा के बाद मुख्यमंत्री का काफिला 18 जनवरी को गिरिडीह, 23 जनवरी को सिमडेगा, 24 जनवरी को चाईबासा, 30 जनवरी को सरायकेला खरसावां और 31 जनवरी को जमशेदपुर पहुंचेगा.

1932 आधारित खतियान लागू करने को लेकर फीडबैक लेंगे सीएम: गौरतलब है कि 8 दिसंबर को गढ़वा से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खतियानी जोहार यात्रा के पहले चरण की शुरुआत की थी. इस खतियानी जोहार यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गढ़वा के साथ-साथ पलामू, गुमला, लोहरदगा, देवघर और गोड्डा जिलों का भ्रमण किया था. खतियानी जोहार यात्रा के जरिए मुख्यमंत्री लोगों से 1932 आधारित खतियान लागू करने को लेकर फीडबैक भी ले रहे हैं. मुख्यमंत्री के कोडरमा आगमन को लेकर तमाम तरह की तैयारियां पूरी करने में जेएमएम के कार्यकर्ता लगे हुए हैं. जब मुख्यमंत्री कोडरमा पहुचेंगे तो वहां के लोगों को कुछ सौगात भी देंगे. इस दौरान वे कई सरकारी योजनाओं का ऑनलाइन उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details