झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में पंचायत चुनावः नामांकन प्रक्रिया तेज, अब तक 25 प्रत्याशियों दाखिल किया पर्चा

कोडरमा में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है. दूसरे चरण में पंचायत समिति सदस्य के 118 पद पर चुनाव होने हैं. इसे लेकर 250 फॉर्म बिक चुके हैं. अब तक 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

Second phase nomination process
कोडरमा में पंचायत चुनाव

By

Published : Apr 24, 2022, 3:35 PM IST

कोडरमाः जिले में दूसरे चरण में पंचायत चुनाव है. दूसरे चरण के मतदान 19 मई को होगा. इससे पहले 21 अप्रैल से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले में पंचायत समिति सदस्य के 118 सीट हैं, जिसपर चुनाव होने हैं. इसे लेकर 250 से अधिक फॉर्म बिक चुके हैं और अब तक 25 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.

यह भी पढ़ेंःकोडरमा में पंचायत चुनाव: दूसरे और चौथे चरण के लिए डाले जाएंगे वोट, 4 लाख 29 हजार मतदाता 1398 उमीदवारों के भाग्य का करेंगे फैसला

दूसरे चरण में कोडरमा के सतगावां, मरकच्चो और डोमचांच प्रखंड के सीटों पर वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 22 मई को होगी. हालांकि, नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही अनुमंडल कार्यालय में प्रत्याशियों और उनके समर्थकों की चहलकदमी बढ़ गई है. इससे सुबह से शाम तक अनुमंडल कार्यालय में भीड़ लगी रहती है.

देखें पूरी खबर

एसडीओ मनीष कुमार ने बताया कि पिछले तीन दिनों में सिर्फ 25 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है. हालांकि, 200 से अधिक नामांकन फॉर्म बिक चुका है. उन्होंने कहा कि नामांकन की अंतिम तिथि 27 अप्रैल निर्धारित है. 27 अप्रैल को 3 बजे के बाद नामांकन प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि जो भी प्रत्याशी नामांकन फॉर्म खरीद लिए हैं, वे समय से नामांकन पत्र दाखिल कर दें, ताकि कुछ त्रुटियां होने पर सुधारा जा सके. अन्यथा नामांकन रद्द भी हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details