झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: निजी क्लीनिक में जमकर मारपीट, डॉक्टर को भी पकड़ मरीज के परिजनों ने धोया - कोडरमा में मारपीट

कोडरमा के झुमरी तिलैया में एक निजी क्लीनिक में बीमार मरीज को दिखाने को लेकर क्लीनिक कर्मी के साथ नोकझोंक हो गई. ये बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट होने लगी. इसी बीच डॉक्टर की भी मरीज के परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी.

ruckus in private clinic koderma

By

Published : Feb 4, 2019, 12:22 PM IST

कोडरमा: झुमरी तिलैया में एक निजी क्लीनिक में बीमार मरीज को दिखाने को लेकर क्लीनिक कर्मी के साथ नोकझोंक हो गई. बात इतनी बढ़ गई कि दोनों तरफ से जमकर मारपीट होने लगी. इसी बीच डॉक्टर की भी मरीज के परिजनों ने जमकर धुनाई कर दी.

देखें वीडियो

नोकझोंक से बढ़ गई बात

घटना के संबंध में बताया जाता है कि एक गंभीर बच्चे को दिखाने के लिए बच्चे के परिजन शिशु रोग के डॉक्टर विकास चंद्रा के निजी क्लीनिक में पहुंचे थे. बच्चे के परिजन जल्द से जल्द बच्चे को डॉक्टर से दिखाना चाहते थे. लेकिन डॉक्टर के क्लीनिक कर्मी अन्य मरीज की तरह गंभीर बच्चे को भी नंबर से डॉक्टर से मिलने को कह रहे थे.

डॉक्टर की भी धुनाई
इसी बात को लेकर कहा-सुनी हो गई और क्लीनिक कर्मी मरीज के परिजनों से गलत तरीके से व्यवहार करने लगे. फिर क्या मरीज के परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा और मरीज के परिजनों और क्लीनिक कर्मी के साथ जमकर मारपीट होने लगी. इसी बीच डॉक्टर भी अपने चेंबर से निकल कर परिजनों से उलझ गए. जिसके बाद आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर की भी धुनाई कर दी.

पुलिस ने मामला कराया शांत
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले को शांत कराया और बीमार बच्चे के परिजन को दूसरे डॉक्टर के पास इलाज के लिए भेजा. हालांकि डॉक्टर की ओर से अभी तक कोई पुलिस शिकायत नहीं की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details