कोडरमा: जिला में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. जिला के चंदवारा थाना क्षेत्र के तीचीरचांच में एक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई (Koderma Youth died after car collides with tree). इस घटना में कार में सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जहां इलाज के दौरान एक युवक की मौत हो गई.
इसे भी पढ़ें- कोडरमा में सड़क हादसा, पिकनिक मना कर लौट रहे तीन युवकों की मौत
कोडरमा में सड़क दुर्घटना (Road Accident in Koderma) के संबंध में बताया जा रहा है कि कुछ युवकों की टोली रविवार को कोडरमा के तिलैया डैम से पिकनिक मनाने गई थी. तिलैया डैम से पिकनिक मनाकर सभी लोग कार से अपने घर उरवां लौट रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार कार अनियंत्रित हो गए और तीचीरचांच के पास एक पेड़ से टकरा गयी. इस घटना में कार में सवार सभी 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
इस घटना की सूचना मिलते ही चंदवारा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भिजवाया. जहां इलाज के दौरान एक युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया (Accident in Koderma Youth died). मृतक की पहचान सुखदेव राणा के रूप में की गई है जो चंदवारा के उरवां का रहने वाला बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया और उसे अपने साथ थाना ले आई है. पुलिस यह जानने में जुटी है कि कार सवार युवकों ने शराब तो नहीं पी थी. इधर घायल कार सवार युवकों ने बताया कि किसी ने उनकी कार को चकमा दे दिया था, जिसकी वजह से उनकी कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई.
31 दिसंबर की रात सड़क हादसे में तीन युवक की मौतः जिला के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र अंतर्गत तिलैया डैम-काको रोड में स्वर्ण जयंती गेट तिलैया डैम से कुछ दूरी पर एक पिकअप वैन अनियंत्रित हो कर पलट गया. इस दुर्घटना में दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. काको गांव के सात युवक एक पिकअप वैन में जेनरेटर और म्यूजिक सामानों के साथ तिलैया डैम पिकनिक मनाने गए हुए थे. घर लौटने के क्रम में बड़की धामराय के पास एक गड्ढे में पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटने से ये हादसा हुआ.