कोडरमाः जिले के नवलशाही थाना क्षेत्र स्थित सिमरकुंडी जंगल में एक नाले से एक शव बरामद किया गया है. नवलशाही पुलिस ने शव की पहचान बरियारडीह निवासी रिटायर्ड वनपाल नकुल नारायण देव उर्फ नकुल सिंह के रूप में की है. पुलिस ने इस संबंध में 2 लोगों को हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Murder in Giridih: अधेड़ की निर्मम हत्या, गांव के बीचों बीच सरेशाम दिया घटना को अंजाम
इधर मामले को लेकर मृतक के पुत्र पवन नारायण देव ने नवलशाही थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि उसके पिता नकुल नारायण देव प्रति दिन की भांति 7 मार्च की सुबह घर से निकले थे और जब वापस घर नहीं लौटे, तब उनकी खोजबीन शुरू की गई. लेकिन उनका कोई पता नहीं चला. इस संबंध में शक के आधार पर सिमरकुंडी निवासी फूलचंद मांझी को हिरासत में लिया गया. जब पुलिस ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वनकर्मी नकुल नारायण देव की हत्या कर नाला के पास फेंक दिया गया है. जहां से मृतक का शव ग्रामीणों के सहयोग से बरामद किया गया.
दर्ज प्राथमिकी में गिरिडीह के डुमरगढ़ा निवासी गंगा यादव एवं सिमरकुंडी के फूलचंद मांझी एवं अन्य लोगों पर धारदार हथियार से हत्या करने का आरोप लगाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार नकुल नारायण देव वन विभाग के कर्मी थे और इसी वर्ष 28 फरवरी को सेवानिवृत्त हुए थे. उनका शव बरियारडीह से सिमरकुंडी जाने के रास्ते में नाला से बरामद किया गया।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कोडरमा सदर अस्पताल भेजा है. वहीं हत्या के पीछे क्या वजह है और किन कारणों से वन कर्मी की हत्या को अंजाम दिया गया है. इसकी तहकीकात में पुलिस जुटी हुई है.
पुलिस गंगा यादव और फूलचंद मांझी से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि घटना में और लोगों के संलिप्त होने की आशंका है. गौरतलब है कि वनकर्मी हाल के दिनों में रिटायर हुए थे और कोडरमा के जंगलों में अवैध खनन का कारोबार चलता है. ऐसे में इस हत्या को अवैध उत्खनन से भी जोड़कर देखा जा रहा है.