झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में जिला परिषद के सभी 7 सीटों के परिणाम घोषित, जिप अध्यक्ष बनने के लिए लॉबिंग शुरू

कोडरमा में पंचायत चुनाव संपन्न हो गया. सभी प्रखंडों के परिणाम आ चुके हैं. जीते हुए प्रत्याशी समर्थकों के साथ जश्न मना रहे हैं. आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं.

results of all 7 seats of jila parishad declared in Koderma
results of all 7 seats of jila parishad declared in Koderma

By

Published : Jun 2, 2022, 1:34 PM IST

कोडरमा: जिले में पंचायत चुनाव के सभी नतीजे सामने आ चुके हैं. आपको बता दें कि कोडरमा, जयनगर और चंदवारा प्रखंड के जिला परिषद के कुल 7 पदों के विजयी प्रत्याशियों के नाम को घोषणा हो गयी हैं और सभी को निर्वाची पदाधिकारी अनिल तिर्की के द्वारा प्रमाण पत्र दे दिया. अपनी-अपनी जीत से प्रत्याशी काफी खुश दिखे.

कोडरमा में जिला परिषद भाग संख्या 4 से लक्ष्मण यादव निर्वाचित हुए हैं. उन्होंने अपने निकटम प्रतिद्वंद्वी चंद्रेदेव यादव को 3600 मतों से कड़ी शिकस्त दी है. लक्ष्मण यादव की जीत के बाद उनके समर्थकों में जोश दिखा. लक्ष्मण यादव के समर्थक उत्साह से लबरेज दिखे. फूलों की माला पहनाकर जीत की बधाई दी. लक्ष्मण यादव ने जीत के बाद बताया कि क्षेत्र की जनता ने जो उन पर उम्मीद जताई है, उस उम्मीद पर वे खरा उतरेंगे और जनता की सेवा में सदैव खड़े रहेंगे. उन्होंने बताया कि वे सरकार की योजना को धरातल पर उतारने का भरसक प्रयास करेंगे.

देखें पूरी खबर

लक्ष्मण यादव ने कहा कि उनका अगला मिशन जिला परिषद के अध्यक्ष बनने का है और इसके लिए वे जिला परिषद के सभी सदस्यों को गोलबंद करने के प्रयास में लगे हैं. गौरतलब है कि कोडरमा भाग संख्या 5 से महेंद्र यादव, कोडरमा भाग संख्या 4 से लक्ष्मण यादव, चंदवारा भाग संख्या 7 से महादेव राम, चंदवारा भाग संख्या 6 से नीतू यादव और जयनगर भाग संख्या 8 से निर्मला देवी और जयनगर भाग संख्या 10 से केदारनाथ यादव व जयनगर भाग संख्या 9 से प्रीति कुमारी जिला परिषद निर्वाचित हुई हैं. कोडरमा, जयनगर और चंदवारा प्रखंड के जिला परिषद के 7 पदों के लिए 58 प्रत्याशियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी थी. इधर जिला परिषद के जीते हुए उम्मीदवार जिप अध्यक्ष बनाने की जुगत में लगे हुए हैं. आपको बता दे कि जिप अध्यक्ष का चुनाव 16 जून को होना है और इसके लिए जीते हुए जिला परिषद के उम्मीदवार बाकी सदस्यों को अपने पक्ष में गोलबंद करने में लगे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details