सांसद रविंद्र राय ने कहा कि दोनों के विवाद के कारण झारखंड की स्वस्थ्य राजनीति अस्वस्थ हो रही है. ऐसे में दोनों माननीयों को जल्द से जल्द आपस में बैठकर सभी विवादों को सुलझाने लेना चाहिए. मीडिया से बात करते हुए सांसद रविंद्र राय ने कहा कि दोनों के विवाद के कारण झारखंड की जागरूक मतदाता के बीच उपापोह की स्तिथि उत्पन्न हो गयी है.
मुख्यमंत्री और मंत्री सरयू राय का विवाद पार्टी के लिए ठीक नहीं, जल्द सुलझाएं मामला- रविंद्र राय - कोडरमा न्यूज
मुख्यमंत्री रघुवर दास और खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के बीच विवाद जगजाहिर है. समय-समय पर उनके बीच के विवाद को हवा भी दी जाती है. लेकिन कोडरमा सांसद रविंद्र राय ने इस पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दोनों माननीयों को जल्द से जल्द विवाद सुलझा लेने की नसीहत दी है.
झारखंड की जनता को सही दिशा में ले जाने के लिए दोनों माननीय आपस मे बैठकर अपने-अपने मतभेद को जल्द से जल्द खत्म करें. अगर ऐसा नहीं होता है तो यह बेजेपी के लिए ठीक नहीं होगा.
बता दें कि इन दिनों झारखंड के खाद आपूर्ति मंत्री सरयू राय मुख्यमंत्री रघुवर दास के क्रियाकलापों से खफा चल रहे हैं. वे लगातार सरकार के खिलाफ बोलते जा रहें हैं, इतना ही नहीं उन्होंने बीजेपी आलाकमान से भी मुख्यमंत्री रघुवर दास की शिकायत भी की है. ऐसे में विपक्ष भी दोनों के विवाद पर चुटकी ले रहा है.