झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: आज से चलेंगी बिहार-झारखंड के लिए ट्रेनें, छठ पूजा को लेकर रेलवे ने दी राहत

लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार-झारखंड के रेल यात्रियों को राहत देने का फैसला लिया हैं. 22 मार्च से पहले सामान्य रूप से चलने वाली गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, हटिया-पटना एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 9 और 10 नवंबर से शुरू कर दिया जाएगा.

railways started 2 trains for chhath puja in koderma
यात्रियों के लिए 2 ट्रेनें शुरु

By

Published : Nov 9, 2020, 2:54 AM IST

कोडरमा: लोक आस्था के महापर्व छठ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने बिहार-झारखंड के रेल यात्रियों को राहत दी है. जिसमें गया-धनबाद इंटरसिटी एक्सप्रेस, गंगा-दामोदर एक्सप्रेस, हटिया-पटना एक्सप्रेस, रांची-पटना जनशताब्दी एक्सप्रेस का परिचालन 9 और 10 नवंबर से शुरू किया जाएगा.

देखें पूरी खबर

2 दिसंबर तक ही चलेंगी ट्रेनें

हालांकि यह सभी ट्रेनें पूजा स्पेशल ट्रेन के रूप में चलेंगी और इन ट्रेनों का परिचालन फिलहाल 2 दिसंबर तक ही किया जाएगा. इन यात्री ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से कोडरमा स्टेशन पर एक बार फिर से गहमागहमी शुरू हो गयी है. हालांकि इस दौरान ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को आरक्षित टिकट लेकर ही सफर करना होगा और ट्रेन में सफर करने से पहले उन्हें कोविड के निर्देशों का भी अनुपालन करना पड़ेगा. ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग से जांच की जाएगी उसके बाद ही उन्हें ट्रेन में सफर करने की अनुमति मिलेगी.

इसे भी पढ़ें- नशा मुक्ति के खिलाफ मैराथन दौड़ का आयोजन, SP और DSP ने भी लगाई दौड़


यात्रियों में खुशी की लहर

बिहार-झारखंड के बीच ट्रेन सेवा बहाल होने से यात्रियों में खुशी देखी जा रही हैं. लोगों की मानें तो छठ को लेकर बिहार झारखंड के बीच ट्रेन सेवा शुरूं होने से लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी. इसके लिए लोगों ने भारतीय रेल का शुक्रिया अदा किया. वहीं कोडरमा स्टेशन प्रबंधक एमके सिंह ने बताया कि ट्रेनों के परिचालन को लेकर वो लोग पूरी तरह से तैयार हैं और सभी यात्रियों से वो अपील करते हैं कि वो कोविड के निर्देशों का पालन करते हुए ही ट्रेन में सफर करें. इसके साथ ही स्टेशन प्रबंधक ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि ट्रेन में सफर करने वाले सभी यात्रियों को हर तरह की यात्री सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी.

यात्रियों में उत्साह

ABOUT THE AUTHOR

...view details