झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा में झोलाछाप नर्स ने ली नवजात की जान, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोडरमा में झोलाछाप नर्स ने नवजात की जान ले ली. बताया जा रहा है कि चंदवारा के भोंडो के रहने वाले देवनंदन कुमार अपनी पत्नी बबीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए झोलाछाप नर्स शकुंतला देवी के पास लेकर आये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

quacks nurse took life of a newborn
कोडरमा में झोलाछाप नर्स ने ली नवजात की जान

By

Published : Jul 21, 2022, 11:58 AM IST

कोडरमाःजिले में एक झोलाछाप नर्स की करतूत सामने आई है, जहां प्रसव के दौरान बच्चे की मौत हो गई है. यह मामला तिलैया थाना क्षेत्र के पानी टंकी रोड का हैं. एक मकान में निजी क्लीनिक चला रही नर्स शकुंतला देवी ने महिला को सुरक्षित प्रसव कराने का आश्वासन देकर पहले क्लीनिक बुलाया और भर्ती किया. इसके बाद प्रसव के दौरान नर्स ने लापरवाही की, जिससे बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपी छोलाछाप नर्स को गिरफ्तार किया है.

यह भी पढ़ेंःबोकारो: अवैध रुप से संचालित नर्सिंग होम में छापेमारी, फर्जी डॉक्टर और नर्स गिरफ्तार

महिला के परिजनों को जब जानकारी मिली कि उसके बच्चे की मौत हो गयी हैं तो परिजनों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा की सूचना मिलने के बाद तिलैया थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंची और मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने झोला छाप नर्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की. इसके बाद गिरफ्तार किया.

देखें पूरी खबर

जानकारी के अनुसार चंदवारा के भोंडो के रहने वाले देवनंदन कुमार अपनी पत्नी बबीता देवी को प्रसव पीड़ा होने पर नॉर्मल डिलीवरी कराने के लिए शकुंतला देवी के पास लेकर आये. 18 हजार रुपये में नॉर्मल डिलीवरी कराने की जिम्मेदारी नर्स शकुंतला देवी ने ली. प्रसव पीड़ा होने पर नर्स ने महिला को दो इंजेक्शन लगाया. इसके बाद अपने एक सहयोगी के साथ प्रसव कराने में जुट गई. लेकिन जब प्रसव हुआ तो बच्चा मृत पाया गया. महिला के पति देवनंदन कुमार ने बताया कि शकुंलता देवी ने अलग-अलग तरह के इंजेक्शन लगाकर उसके बच्चे की जान ले ली है. आरोपी नर्स शकुंलता देवी ने स्वीकार किया कि उसने महिला को इंजेक्शन लगाए थे. लेकिन बच्चे की मौत कैसे हुई, यह पता नहीं चला. फिलहाल, पुलिस आरोपी नर्स से पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details