कोडरमा: उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म के खिलाफ देश भर में भारी आक्रोश है. देश के अनेक स्थानों पर इसके खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. कोडरमा में भी इस घटना के विरोध में दलित शोषण मुक्ति मंच ने आक्रोश मार्च निकालकर विरोध जताया.
झुमरीतिलैया शहर में निकाले गए इस आक्रोश मार्च पूरे बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया. मार्च शहर से भ्रमण करते हुए झंडा चौक के पास समाप्त हुआ जहां एक सभा आयोजित हुई.
यह भी पढ़ेंःसाहिबगंजः महिला और मासूम बच्ची का कुएं से मिला शव, पति पर हत्या का आरोप
हाथों में तख्तियां लेकर लोगों ने इस घटना के प्रति विरोध जताया और मुख्यमंत्री योगी से इस घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के मौत की सजा देने की मांग की.
आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे हैं प्रकाश अंबेडकर ने बताया कि चार अपराधियों ने यूपी के हाथरस में जिस तरह से घिनौनी करतूत को अंजाम दिया है वह कहीं से बर्दाश्त करने के योग्य नहीं है. उन्होंने योगी सरकार से इस मामले में आरोपियों को सजा-ए-मौत देने की मांग की है.