झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मांगा बकाया तो दे दी मौतः पुलिस ने रवि हत्याकांड से उठाया पर्दा, ग्रेटर नोएडा का था मृतक - कोडरमा ग्रेटर नोएडा के युवक की हत्या

18 अगस्त को कोडरमा में चंदवारा थाना क्षेत्र के पिपराडीह रेलवे ट्रैक पर एक युवक का शव मिला था. पुलिस ने इस मामले का खुलासा कर दिया है. जिसमें ये बात सामने आई है कि बकाया पैसा मांगने पर रवि का कत्ल कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था.

police-arrested-two-accused-of-murder-in-koderma
रवि हत्याकांड

By

Published : Aug 22, 2021, 6:08 PM IST

Updated : Aug 22, 2021, 7:05 PM IST

कोडरमा: पुलिस ने रवि कुमार हत्याकांड के पर्दा उठा दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. 18 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के रहने वाले रवि कुमार की कोडरमा में हत्या का मामला सामने आया था.

इसे भी पढ़ें- तैश में महिला ने अपने दो बच्चों के साथ खुद को मार डाला, पति के साथ मोबाइल को लेकर हुआ झगड़ा

दरअसल 18 अगस्त को चंदवारा थाना क्षेत्र के पिपराडीह रेलवे स्टेशन पर रेलवे ट्रैक से रवि कुमार का शव बरामद किया गया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चंदवारा के रमेश यादव और तिलैया थाना क्षेत्र के सुरेंद्र यादव को हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक बकाया पैसे की भुगतान को लेकर रवि कुमार और रमेश यादव के बीच हुए विवाद में रवि की हत्या की गई थी.

देखें पूरी खबर

पुलिस को शव मिलने और उसकी शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने मृतक के भाई के आवेदन पर हत्या का मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और इस मामले में रमेश यादव और सुरेंद्र यादव की गिरफ्तारी हुई. डीएसपी संजीव सिंह ने बताया कि पैसे की लेनदेन में ही इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है और पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि रॉड से वार कर रवि की हत्या की गई थी.

इस मामले के मुख्य आरोपी रमेश यादव का नोएडा में भी मोटर पार्ट्स की दुकान है, वहीं उसकी दोस्ती रवि कुमार से हुई थी. तकरीबन डेढ़ महीने पहले रमेश कुमार के आग्रह पर रवि उसके चंदवारा स्थित मोटर पार्ट्स की दुकान संभालता था और कभी-कभी उसके हाइवा के चालक के रूप में भी ड्यूटी किया करता था. रवि कुमार रमेश यादव से अपने बकाया पैसे की लगातार मांग कर रहा था.

जिस कारण रमेश यादव ने अपने दुकान के इलेक्ट्रिशियन सुरेंद्र यादव के साथ मिलकर रवि कुमार की हत्या की योजना बनाई और उसकी हत्या कर उसका शव पिपराडीह रेलवे स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया.

Last Updated : Aug 22, 2021, 7:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details