कोडरमा:तिलैया थाना क्षेत्र के सीएच स्कूल रोड विद्यापुरी में पुलिस ने छापामारी कर 12 जुआरियों को गिरफ्तार किया है (Police Arrested Gamblers With Cash in Koderma). वहीं एक जुआरी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहा. पुलिस के अनुसार एसपी कुमार गौरव को यह सूचना मिली थी कि विद्यापुरी स्थित गणपति टेंट हाउस, सीएच स्कूल रोड पर बड़े पैमाने पर जुए का खेल चल रहा है. एसपी के निर्देश पर तिलैया थाना पुलिस की टीम ने यहां छापेमारी की और रंगे हाथ जुआ खेलते 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.
यह भी पढ़ें:कोडरमा पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह के 5 सदस्यों को किया गिरफ्तार, ऑनलाइन करते थे सेल
जुआ खेल में कौन कौन रहा शामिल: गिरफ्तार जुआरियों में एक बार फिर डोमचांच नगर पंचायत के उपाध्यक्ष पप्पू मेहता शामिल हैं. इसके अलावा संतोष कुमार, अंकुर सिंह, कुणाल चौधरी, लक्ष्मीकांत मेहता, प्रमोद वर्मा, विकास कुमार, गौरी भगत, सोनू यादव, विक्की यादव, सूरज कुमार और अन्नु कुमार शामिल हैं. तिलैया थाना प्रभारी राम नारायण ठाकुर ने बताया कि मौके से तकरीबन 8.37 लाख रुपए नकद भी बरामद किए गए हैं.