कोडरमाः जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. कोरोना संक्रमण ने अब पूरे झुमरी तिलैया शहर को अपनी जद में ले लिया हैं, जिसकी वजह से झुमरी तिलैया नगर परिषद के 28 वार्डों में अब तक 30 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. झुमरी तिलैया का झंडा चौक सबसे पॉश इलाका माना जाता हैं, यहां के आस-पास भी कोरोना पॉजिटिव संक्रमित पाए गए हैं, जिसके बाद झंडा चौक के आस-पास भी कई कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.
कंटेनमेंट जोन में पुलिस बल की तैनाती
झुमरी तिलैया शहर के कोरोना संक्रमित पाए गए इलाकों के गली-मुहल्लों को पूरी तरह से सील कर दिया गया हैं और उस कंटेनमेंट जोन इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गई है. झंडा चौक स्थित कंटेनमेंट जोन के बाहर सुरक्षा में तैनात पुलिस जवान ने बताया कि जब से यहां कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, तब से वो लोग 24 घंटे इलाके की निगरानी कर रहें हैं. कंटेनमेंट जोन से न कोई लोग बाहर निकलेंगे और न ही कोई लोग कंटेनमेंट जोन में प्रवेश कर सकेंगे.