कोडरमा में पिपराडीह रेलवे रैक प्वाइंट पर भींग रहे गेहूं का उठाव शुरू कोडरमा: जिले में ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत में रविवार को प्रकाशित खबर में बताया था कि किस तरह से ठेकेदार की लापरवाही से एफसीआई का गेहूं पिपराडीह रेलवे रैक प्वाइंट पर बारिश में भीग रहा है.
इसे भी पढ़ें- बारिश की भेंट चढ़ा गरीबों का निवाला! पिपराडीह रेलवे रैक प्वाइंट पर पानी में भीग गया एफसीआई का गेहूं
कोडरमा के पिपराडीह स्थित रेलवे रैक पॉइंट पर गरीबों को बांटे जाने वाली एफसीआई की गेहूं की बोरियां बारिस में भींगने की खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी जिसके बाद ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ हैं खबर दिखाए जाने के बाद अब पिपराडीह रेलवे रैक पॉइंट से
खबर प्रकाशित होने के बाद संवेदक द्वारा आनन-फानन में गेहूं की बोरियों को उठाया जा रहा है और गोदामों में ले जाया जा रहा है. लेकिन रेलवे वैगन से पिपराडीह रैक प्वाइंट पर खुले आसमान में उतारी गई एफसीआई की हजारों गेंहू की बोरियों को महज एक ट्रक और कुछ मजदूर के द्वारा उठाई जा रही है. ईटीवी भारत द्वारा खबर प्रकाशित किये जाने के बाद अधिकारियों की नींद खुली और अब ठेकेदार भई हरकत में आकर इन बोरियों को उठाना शुरू किया है. अब तक महज 10 प्रतिशत बोरियां ही उठाई गयी हैं जबकि अब भी हजारों बोरियां खुले आसमान के नीचे पड़ी हैं.
जब झारखंड में बारिश को लेकर येलो एलर्ट जारी है, ऐसे में एफसीआई का गेहूं रेलवे वैगन से अनलोड कराने वाले ठेकेदार ने बड़ी गलती कर दी. जब गेंहू लदा वैगन बारिश में कोडरमा के पिपराडीह रेलवे रैक प्वाइंट पहुंचा तो खाद्दान्न ट्रांसपोर्ट करने वाले ठेकेदार को इसे बचाने के लिए मुकमल व्यवस्था करनी चाहिए थी लेकिन ठेकेदार की करतूत से गरीबों का निवाला बारिश की भेंट चढ़ गया.
इसको लेकर कोडरमा विधायक सह पूर्व शिक्षा मंत्री नीरा यादव ने कड़ी आपत्ति जताते हुए सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार की लापरवाही से आज गरीबों का निवाला एफसीआई के गोदामों में सड़ रहा है, स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील नहीं मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार को गरीबों से कोई सरोकार नहीं है, अगर सरकार को गरीबों की चिंता रहती तो ही उनका निवाला एफसीआई के गोदामों में यू ही नहीं सड़ता.