कोडरमा:कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के कारण आम जनजीवन प्रभावित होने लगा है. एक बार फिर चैत्र नवरात्र और यहां लगने वाला मेला पर भी ग्रहण लग गया है. जिला के गुमो स्थित दुर्गा मंदिर में चैती दुर्गा पूजा को लेकर व्यापक तौर पर तैयारियां की जा रही थी. एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पूजा समिति ने सिर्फ विधि-विधान से पूजा करने का निर्णय लिया है. जबकि इस मौके पर किसी तरह का मेला और जलसा का आयोजन नहीं किया जाएगा और ना ही पूजा के दौरान किसी तरह की दुकानें लगाई जाएंगी.
कोरोना की जद में चैत्र नवरात्र, सादगी के साथ होगी मां की आराधना - दुर्गा पूजा
कोरोना ने एक बार फिर से चैत्र नवरात्र और उसके उपलक्ष्य में लगने वाले मेले पर भी ग्रहण लगा दिया है. इसी क्रम में कोडरमा के गुमो स्थित दुर्गा मंदिर में चैत्र नवरात्र के अवसर पर कोई भी कार्यक्रम आयोजित नहीं किया जाएगा. वहीं मेला और जलसा का भी आयोजन नहीं किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-श्रीराम सेना-चैती दुर्गा पूजा और रामनवमी पूजा समिति की महत्वपूर्ण बैठक, लिए गए कई निर्णय
सरकार की गाइडलाइन के अनुसार मनाया जाएगा चैत्र नवरात्र
पिछले साल भी कोरोना वायरस के कारण चैत्र नवरात्र और उसके उपलक्ष्य में लगने वाला दुर्गा पूजा मेला प्रभावित हुआ था. पूजा समिति की ओर से विधि-विधान से पूजा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई है. इसके अलावा मेला में किसी तरह की भीड़-भाड़ ना हो, इसके लिए भी पूजा समिति की ओर से व्यापक इंतजाम किए गए हैं. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार चैत्र नवरात्र मनाया जाएगा.
साल 1940 से लगातार कोडरमा के गुमो के इस मंदिर में चैत्र नवरात्र और दुर्गा पूजा मेला का आयोजन किया जाता रहा है. पिछले 2 सालों से मेला नहीं लगने से समिति के लोगों को निराशा हाथ जरूर लगी है. लेकिन कोरोना संक्रमण से बचाओं के लिए लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ नहीं किया जा सकता. इसी के मद्देनजर समिति की ओर से इस बार सिर्फ मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापित कर सादगी के साथ पूजा-अर्चना की जाएगी और जो भी भक्त पूजा अर्चना करने आएंगे उन्हें कोविड-19 के नियमों का पालन करना पड़ेगा. इस दुर्गा मंदिर के आसपास शिव मंदिर, देवी मंदिर, हनुमान मंदिर भी अवस्थित है. ऐसे में आसपास के इलाके में चैत्र नवरात्र के मौके पर यह इलाका श्रद्धा और भक्ति का महत्वपूर्ण केंद्र माना जाता है.