झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा: शहरी इलाकों में डीवीसी की लोड शेडिंग बेअसर, 22 से 23 घंटा बिजली की हो रही आपूर्ति - कोडरमा में डीवीसी के लोड सेटिंग का बेअसर

कोडरमा के शहरी इलाकों में डीवीसी के लोड शेडिंग का असर नहीं दिख रहा है. जिले के ग्रामीण इलाकों में 8 घंटे की बिजली कटौती हो रही है तो वहीं शहरी इलाकों में 22 से 23 घंटा बिजली की आपूर्ति हो रही है.

no-effect-of-dvc-load-setting-in-urban-areas-in-koderma
बिजली खंभा

By

Published : Jan 9, 2021, 1:40 PM IST

कोडरमा: जिले के शहरी इलाकों में डीवीसी की बिजली कटौती पूरी तरह से बेअसर नजर आ रही है. दरअसल कोडरमा थर्मल पावर प्लांट से जिले को मिल रही अतिरिक्त 25 मेगावाट बिजली के कारण शहरी क्षेत्रों में पूर्व की भांति 22 से 23 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा रही है.

देखें पूरी खबर
दूसरी तरफ दो सर्किट से मिलने वाली 19-19 मेगावाट बिजली की आपूर्ति में भले ही डीवीसी की कटौती की जा रही है, जिसके कारण कोडरमा के ग्रामीण इलाकों में 6 से 8 घंटे लोड शेडिंग हो रही है. एक करार के तहत पिछले 3 सालों से थर्मल पावर प्लांट से कोडरमा के स्थानीय ग्रिड को 25 मेगावाट अतिरिक्त बिजली दी जाती है. इसी सरप्लस बिजली के कारण कोडरमा में डीवीसी की बिजली कटौती का असर नहीं दिख रहा है.

ये भी पढ़े-SHG की महिलाओं के विकास कार्य में सहयोग करें बैंक प्रबंधन, मुख्यमंत्री की अपील

विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता प्रणव तिवारी ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में पूर्व की भांति बिजली आपूर्ति की जा रही है. ठंड के कारण बिजली की खपत भी कम है. उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में दो-दो घंटे की तीन बार डीवीसी लोड शेडिंग कर रहा है, जबकि 2 घंटे तकनीकी खराबी को दूर करने और मेंटेनेंस कार्य को लेकर बिजली काटी जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details