झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घर खाली देख पड़ोसी ने ही लूट लिए कीमती आभूषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कोडरमा के तिलैया थाना क्षेत्र में हुई चोरी का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पड़ोसी ने ही चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है. पुलिस ने चोरी के आभूषण भी बरामद कर लिए हैं.

loot in Koderma
koderma police

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 28, 2023, 8:03 PM IST

कोडरमा: जिले के तिलैया थाना क्षेत्र में चोरी की एक बड़ी घटना का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चोर को गिरफ्तार कर लिया है और चोर की निशानदेही पर चोरी के आभूषण और पैसे भी बरामद कर लिये गये हैं. पड़ोसी ने ही इस पूरी घटना को अंजाम दिया था.

यह भी पढ़ें:वनरक्षी पर हमला मामलाः कोडरमा पुलिस ने 5 लकड़ी माफियाओं को किया गिरफ्तार, 16 सितंबर को हुई थी घटना

दरअसल, 17 सितंबर को तिलैया थाना क्षेत्र के एड़ी बंगला रोड स्थित राजेश मेहता के घर में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया था. इस घटना को तब अंजाम दिया गया जब राजेश मेहता अपने घायल भाई वनरक्षी ललन मेहता का इलाज कराने रांची गये थे. इसी का फायदा उठाकर उनके पास में ही रहने वाले चंदन साव ने राजेश मेहता के घर में चोरी कर ली. चंदन साव घर में रखे लाखों रुपये के आभूषण और 32 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गया था.

आभूषण खरीदने वाला दुकानदार भी गिरफ्तार:मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह ने बताया कि घटना स्थल पर मिले साक्ष्यों और टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस चोरों तक पहुंची. जब पुलिस ने उससे सख्ती से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पुलिस ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाला चोर चंदन ने चोरी किये गये कुछ आभूषणों को आभूषण दुकान में बेच दिया था, जिसे दुकानदार ने गला दिया था, जिसे बरामद कर लिया गया है. साथ ही चोरी के बाकी आभूषण और चुराया हुआ पैसा चोर के घर से बरामद किये गये हैं. चोर के घर से बेचे गये आभूषण की रकम 90 हजार रुपये भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने चोरी के आभूषण खरीदने वाले आभूषण दुकानदार को भी गिरफ्तार कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details