कोडरमा: एक युवती की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप युवती के ससुराल वालों पर लगा है. बताया जा रहा है कि उसे दहेज के लिए लगातार प्रताड़ित किया जाता था, दहेज नहीं देने के बाद ससुराल वालों ने उसे मार डाला.
Koderma News: दहेज के लिए विवाहिता का कत्ल, मौत के बाद ससुराल वाले फरार - etv news
कोडरमा की एक लड़की की दहेज के लिए हत्या कर दी गई. विवाहिता की मौत के बाद उसके ससुराल वाले फरार हैं. लड़की के परिजनों ने 8 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.
कोडरमा के मरकच्चो प्रखंड के नावाडीह के रहने वाले क्षत्रधारी राणा ने अपनी बेटी रुमझुम का विवाह बगोदर के रहने वाले नारायण राणा के साथ मई 2021 में किया था. इस शादी में लड़के वालों को अपनी हैसियत से बढ़ कर दान-दहेज भी दिया था, लेकिन इतने से भी दहेज लोभियों का मन नही भरा और शादी के कुछ महीने बाद से ही रुमझुम दहेज के लिए प्रताड़ित की जाने लगी. दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर अक्सर उसके साथ मारपीट की जाने लगी. अक्सर रुमझुम अपने माता पिता को अपने सास ससुर और पति की करतूत बताती थी और कहती थी कि ये लोग दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर उसकी हत्या भी कर देंगे, जिसके बाद रुमझुम के परिवार वालों ने इसे लेकर सामाजिक समझौता भी कराया और कहा कि जमीन बिकने पर बाकी बचे दहेज की राशि भी अदा कर दी जाएगी.
आरोपी ससुराल वाले फरार:मगर, एक दिन अचानक उन्हें खबर मिली कि उनकी बेटी की हत्या कर दी गई है. घटना के बाद जब रुमझुम के परिवार वाले उसके ससुराल पहुंचे तो देखा कि उनकी बेटी को बेरहमी से मार दिया गया है, जिसके बाद उन्होंने घटना की जानकारी नजदीकी बगोदर पुलिस को दी. जब तक पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक हत्या के आरोपी रुमझुम के सास-ससुर और उसका पति मौके से फरार हो चुका था. क्षत्रधारी राणा ने अपनी बेटी के मौत के जिम्मेवार रुमझुम के सास, ससुर और पति समेत 8 लोगों पर हत्या का मामला दर्ज कराया है. बगोदर पुलिस मृतिका के सास, ससुर और पति की तलाश में जुटी है. वहीं रुमझुम के परिवार वाले पुलिस की कार्यशैली पर भी उंगली उठा रहें हैं. उनका कहना हैं कि उनकी बेटी को इंसाफ दिलाने में पुलिस नाकामयाब दिख रही है, जबकि दहेज लोभियों को अब तक सलाखों के पीछे होना चाहिए था.