झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

गांव की महिला पंचायत का तुगलकी फरमान, महिला की पिटाई के बाद निर्वस्त्र कर काटे बाल - पंचायत

कोडरमा जिले के मरकच्चो प्रखंड में एक महिला को महिलाओं की कथित पंचायत ने जमकर पीटा और निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले. महिला पर आरोप है कि उसके भतीजे के साथ संंबंध थे. जबकि महिला का कहना है कि वो भतीजे से शारीरिक शोषण झेल रही थी और जब उसने ये बात हिम्मत कर बताई तो उसे ही गलत ठहरा दिया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Aug 25, 2019, 5:16 PM IST

Updated : Aug 25, 2019, 5:24 PM IST

कोडरमा: जिले के मरकच्चो प्रखंड में अपने भतीजे से शारीरिक शोषण झेल रही एक महिला को महिलाओं की कथित पंचायत ने जमकर पीटा और निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले. पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.

जानकारी देते एसपी

निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काटे
बता दें कि भतीजे के द्वारा किए जा रहे शारीरिक शोषण का दोष भी एक महिला पर मढ़ दिया गया. जिसके बाद महिलाओं की कथित पंचायत ने पीड़ित महिला को घर से पंचायत तक घसीट कर लाया और उसके साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले.

महिला को बताया बदचलन
पीड़ित महिला की माने तो पिछले 3 महीने से पति की गैर मौजूदगी में उसका भतीजा लगातार उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था. जब यह बात उसने लोगों को बताई तो उस पर ही सारा आरोप लगाकर गांव की कथित महिला पंचायत ने उसे बदचलन करार देते हुए उसके साथ मारपीट की.

पति ने रोकने का किया प्रयास
फिलहाल, पंचायत के तुगलकी फरमान और सजा के बाद पीड़ित महिला और उसका पूरा परिवार डरा सहमा है. जिस दिन महिलाओं की भरी पंचायत महिला को सजा सुनाने के लिए पंचायत ले जा रही थी, उसके एक दिन पहले ही उसका पति अपने घर वापस लौटा था. उसे इस घटना के बारे में कुछ भी पता नहीं था. हालांकि जब उसकी पत्नी को महिलाओं के कथित पंचायत द्वारा घर से घसीटते हुए ले जाया जा रहा था तब उसने महिलाओं को रोकने का प्रयास भी किया. लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं था.

ये भी पढ़ें-गोड्डा में मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचा युवक, चोरी की नीयत से घुसा था घर में

एसडीपीओ को जांच का निर्देश
मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसपी एम तमिलवानन ने बताया कि 11 लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले के सुपरविजन के लिए एसडीपीओ को निर्देश दिया गया है.

Last Updated : Aug 25, 2019, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details