कोडरमा: जिले के मरकच्चो प्रखंड में अपने भतीजे से शारीरिक शोषण झेल रही एक महिला को महिलाओं की कथित पंचायत ने जमकर पीटा और निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले. पीड़ित महिला ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काटे
बता दें कि भतीजे के द्वारा किए जा रहे शारीरिक शोषण का दोष भी एक महिला पर मढ़ दिया गया. जिसके बाद महिलाओं की कथित पंचायत ने पीड़ित महिला को घर से पंचायत तक घसीट कर लाया और उसके साथ जमकर मारपीट की. उसके बाद उसे निर्वस्त्र कर उसके बाल भी काट डाले.
महिला को बताया बदचलन
पीड़ित महिला की माने तो पिछले 3 महीने से पति की गैर मौजूदगी में उसका भतीजा लगातार उसका शारीरिक शोषण करता आ रहा था. जब यह बात उसने लोगों को बताई तो उस पर ही सारा आरोप लगाकर गांव की कथित महिला पंचायत ने उसे बदचलन करार देते हुए उसके साथ मारपीट की.