कारोबारियों पर हो रही कार्रवाई को लेकर विधायक ने जताई नाराजगी कोडरमा: जिले में पत्थर और अभ्रक व्यवसाय पर हो रही कार्रवाई के खिलाफ विधायक डॉ नीरा यादव ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि विपक्ष का विधायक होने के नाते उनके लोगों को चुन-चुन कर परेशान किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पूरा राज्य खनिज संपदाओं से भरा पड़ा है. राज्य के कमोबेश हर जिले में इन खनिज संपदाओं का अवैध कारोबार किया जा रहा है, लेकिन कोडरमा में इन मामले में कुछ ज्यादा ही सख्ती बरती जा रही है. खास कर पत्थर व्यवसायियों को परेशान किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:विधायक आवास में तैनात हवलदार पर हमला, हथियार लूटने की हुई कोशिश, विधायक ने लगाया साजिश का आरोप
उन्होंने कहा कि माइनिंग चालान की अवधि 48 घंटे से 36 घंटे और अब 23 घंटे कर दी गयी है, जिससे पत्थर कारोबारी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जबकि चालान की अवधि खत्म होने पर वाहनों को पकड़ कर थाने में रखा जा रहा है, जिससे लोग परेशान हैं.
इन समस्याओं को लेकर विधायक डॉ नीरा यादव ने उपायुक्त मेघा भारद्वाज से मुलाकात कर उन्हें समस्याओं से अवगत कराया और समाधान करने की मांग की. डॉ नीरा यादव ने कहा कि जिले में लोगों को रोजगार देने के लिए फैक्ट्रियां तो नहीं लग रही हैं, लेकिन जिन व्यवसायों से लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं, उन पर प्रशासन कार्रवाई जरूर कर रही है. उन्होंने कहा कि अगर इन समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो वह जनता के साथ मिलकर आंदोलन करेंगी.
अवैध उत्खनन को लेकर की जा रही कार्रवाई:गौरतलब है कि इन दिनों जिला टास्क फोर्स के द्वारा अवैध उत्खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की जा रही है, जिससे अवैध उत्खनन करने वाले कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है. हाल के दिनों में कोडरमा जिला प्रशासन ने ब्लू स्टोन के अवैध उत्खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की थी. इस कार्रवाई के तहत दर्जनों खदान को भरा गया था. साथ ही अवैध उत्खनन में लगे जनरेटर और पंपसेट कंप्रेसर को खदान में ही नष्ट किया गया था.