कोडरमा: जिला में आम बजट को लेकर कहीं निराशा तो कहीं उम्मीदों की किरण देखी जा रही है. कोडरमा में भी आम बजट को लेकर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया देते हुए बजट पर अपनी राय दी है. टैक्स एक्सपर्ट प्रदीप हिसारिया की मानें तो टैक्स के लिहाज से यह बजट औसत दर्जे का है और इसमें सामान्य करदाताओं के लिए कुछ भी नहीं है.
वहीं व्यवसायी वर्ग इस बजट को संतोषप्रद बता रहे हैं. व्यवसायी महेश दारुका ने कहा कि जिस तरह से वैश्विक महामारी के बीच पूरा देश कठिन चुनौतियों से जूझता रहा है, ऐसे में बजट में जो प्रावधान किए गए हैं उसे संतोषप्रद माना जा सकता है. खासकर हेल्थ सेक्टर में ढाई गुना व्यय करने की घोषणा से आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी की उम्मीद की जा सकती है.