झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

आम बजट 2021ः जानिए कोडरमा के लोगों की राय - निर्मला सीतारमण

सोमवार को पेश हुए आम बजट को लेकर कोडरमा में लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया देते हुए बजट पर अपनी राय दी है.

mixed-response-of-people-on-union-budget-in-koderma
कोडरमा के लोगों की राय

By

Published : Feb 2, 2021, 2:28 AM IST

Updated : Feb 2, 2021, 5:05 AM IST

कोडरमा: जिला में आम बजट को लेकर कहीं निराशा तो कहीं उम्मीदों की किरण देखी जा रही है. कोडरमा में भी आम बजट को लेकर लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया देते हुए बजट पर अपनी राय दी है. टैक्स एक्सपर्ट प्रदीप हिसारिया की मानें तो टैक्स के लिहाज से यह बजट औसत दर्जे का है और इसमें सामान्य करदाताओं के लिए कुछ भी नहीं है.

बजट पर लोगों की राय

वहीं व्यवसायी वर्ग इस बजट को संतोषप्रद बता रहे हैं. व्यवसायी महेश दारुका ने कहा कि जिस तरह से वैश्विक महामारी के बीच पूरा देश कठिन चुनौतियों से जूझता रहा है, ऐसे में बजट में जो प्रावधान किए गए हैं उसे संतोषप्रद माना जा सकता है. खासकर हेल्थ सेक्टर में ढाई गुना व्यय करने की घोषणा से आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी की उम्मीद की जा सकती है.

इसे भी पढ़ें- कोडरमाः 115 जिंदा कछुआ बरामद, RPF ने वन विभाग को किया सुपुर्द

दूसरी तरफ सोने चांदी की बढ़ती कीमतों पर लगाम लगाने की घोषणा को गृहणियां बेहतर कदम बता रही हैं. गृहणियों की मानें तो इस बजट से किचन के बजट पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. लेकिन सोने चांदी की कीमतों पर लगाम लगाने से खासकर उन महिलाओं को लाभ जरूर मिलेगा. आम बजट में इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर दिए जाने की घोषणा को पढ़ाई करने वाले विद्यार्थी बेहतर बता रहे हैं. सीए स्टूडेंट ऐश्वर्या खेतान का कहना है कि सीधे तौर शिक्षा के क्षेत्र में कुछ खास घोषणाएं नहीं की गई है लेकिन इंफ्रास्ट्रक्चर में बदलाव से के साथ आधुनिक शिक्षा में बदलाव जरूर देखा जा सकता है.

Last Updated : Feb 2, 2021, 5:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details