कोडरमा/बोकारो: लोक आस्था का महापर्व छठ श्रद्धा और भक्ति के साथ कोडरमा में मनाया जा रहा है. छठ व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया. छठ को लेकर जिले के अलग-अलग इलाकों में छठ तालाबों को सजाया संवारा गया था और साफ-सफाई के अलावा छठ घाटों के आसपास आकर्षक लाइटिंग की व्यवस्था की गई है.
कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने आवास के नजदीक बने चाराडीह तालाब में भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया. इससे पहले अन्नपूर्णा देवी अपने माथे पर छठ का दौरा लेकर चाराडीह तालाब तक पहुंची और श्रद्धा और भक्ति के साथ भगवान भास्कर की आराधना की. इस मौके पर उन्होंने कहा कि लोक आस्था का यह महापर्व महान है और सभी इसे पूरी भक्तिभाव के साथ मनाते हैं. उन्होंने कहा कि इस पर्व में किसी को यह बताने की जरूरत नहीं है कि किसे क्या करना है, सभी तन मन से इस पर्व में जुटे रहते हैं.
ये भी देखें- झारखंड विधानसभा चुनाव 2019: समीर महंती की हो सकती है JMM में घर वापसी!
वहीं, शिक्षा मंत्री नीरा यादव भी लोचनपुर छठ तालाब पहुंची और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया. शिक्षा मंत्री नीरा यादव खुद हर साल छठ व्रत करती हैं, लेकिन इस बार किसी कारण से छठ नहीं कर पाई. लेकिन, लोक आस्था के महापर्व में विलोचन पूरी स्थित छठ तालाब पहुंची. इस मौके पर उन्होंने छठ पर्व को महान बताते हुए कहा कि यह पर्व में साक्षात भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया जाता है और साक्षात भगवान की पूजा की जाती है.