कोडरमा: प्रकृति की गोद में बसे कोडरमा के तिलैया डैम का जल्द सौंदर्यीकरण होने वाला है. आपको बता दें कि पहले फेज में तकरीबन ढाई करोड़ रुपये से पर्यटन विकास के क्षेत्र में यहां खर्च किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें-रांची में कोविड गाइडलाइंस को लेकर डीजीपी ने दिए निर्देश, पुलिस को सख्ती की हिदायत
पर्यटकों की सुविधाओं के लिहाज से हर बुनियादी जरूरत को देखते हुए इको पार्क, वॉच टावर, रेस्टोरेंट, होटल और पर्यटक सुविधा केंद्र की स्थापना की जाएगी. हालांकि कोरोना संक्रमण के चलते यहां पर्यटकों की आवाजाही थोड़ी कम जरूर हुई है, लेकिन यहां का नजारा और बोटिंग इंतजाम पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करता है.
पर्यटकों के लिए होगा बहुत कुछ खास प्राकृतिक संसाधनों से परिपूर्ण कोडरमा के तिलैया डैम को अब एक नया लुक दिया जाएगा और यहां आने वाले पर्यटकों को यहां पहुंचने से पहले ही सुखद अनुभूति का एहसास दिलाया जाएगा.
इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है. उपायुक्त रमेश घोलप ने बताया कि पर्यटकों की सुविधाओं के लिहाज से तिलैया डैम को पर्यटन के क्षेत्र में विकसित करने के लिए पहले चरण में तकरीबन ढाई करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
कोडरमा के तिलैया डैम का सौंदर्यीकरण जल्द