झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नीरा यादव के प्रचार में पहुंचे मनोज तिवारी, कहा- 'जो जनता दिख रही है मैं ले रहा हूं उसका आधार, अबकी बार 65 पार'

झारखंड में चुनावी महासंग्राम जारी है. पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. चार चरण का मतदान अभी बांकी है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में ऐड़ी चोटी एक कर दिया है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष बुधवार को कोडरमा पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव के समर्थन में प्रचार किया.

Manoj Tiwari campaigned in support of Neera Yadav in Koderma
नीरा यादव के चुनाव प्रचार में पहुंचे मनोज तिवारी

By

Published : Dec 4, 2019, 7:00 PM IST

कोडरमा:जिले में राजनीतिक पारा सातवें आसमान पर है. सभी पार्टियां ने चुनाव जीतने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. इसे लेकर कोडरमा में स्टार प्रचारकों का दौरा भी शुरू हो गया है. बीजेपी के स्टार प्रचारक सह दिल्ली के बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी कोडरमा पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव के पक्ष में प्रचार किया.

देखें पूरी खबर

इटीवी भारत से बातचीत के दौरान मनोज तिवारी ने कहा कि झारखंड में एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने बताया कि झारखंड की जनता का रुझान बीजेपी के पक्ष में है, इसलिए झारखंड में बीजेपी के 65 प्लस का नारा बुलंद होगा. मनोज तिवारी ने इस बार झारखंड विधानसभा चुनाव में 2014 से भी ज्यादा सीट लाने का दावा किया. उन्होंने अपने अंदाज में कहा कि जनता जो दिख रही है मैं उसका आधार ले रहा हूं.

इसे भी पढ़ें:-कोडरमाः बरही विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर, कांग्रेस ने बीजेपी पर 20 करोड़ रुपए में टिकट बेचने का लगाया आरोप

ईटीवी ने जब उनसे पाला बदलने वाले नेताओं के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि जिन्हें अपनो पर भरोशा नहीं होता है, वही नेता पाला बदलते हैं, जो नेता पाला बदलते रहते हैं वे कभी जनता का हित नहीं सोच सकते.

मनोज तिवारी का विपक्ष पर हमला
मनोज तिवारी कोडरमा के डोमचांच में बीजेपी प्रत्याशी नीरा यादव के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचे थे. उन्होंने अपने गवईया अंदाज में जनता का खूब मनोरंजन किया. उन्होंने विपक्ष पर भी तीखे हमले किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details