कोडरमाः महागठबंधन में सीटों शियरिंग को लेकर मचे घमासान के बाद दूसरे दलों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरु कर दी है. कोडरमा से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने अन्नपूर्णा देवी के भाजपा में शामिल होने के बाद बीजेपी के साथ-साथ अन्नपूर्णा देवी पर जमकर निशाना साधा है.
कोडरमा से भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव जिले के झुमरी तिलैया में जनसंपर्क अभियान के लिए निकले राजकुमार यादव ने कहा कि बीजेपी विपक्षी संगठन को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है. उन्होनें अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने की बात पर कहा कि कोडरमा का राजनीतिक समीकरण पूरी तरह से बदल गया है. ऐसे में भाकपा माले की जीत सुनिश्चित है.
ये भी पढ़ें-रांची में मौसम ने ली करवट, दिन में ही छाया अंधेरा, कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ बारिश का अनुमान
वहीं, महागठबंधन के अस्तित्व पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि महागठबंधन में भाकपा माले को शामिल नहीं करना एक बड़ी भूल साबित होगी. अगर भाजपा को हराने के लिए महागठबंधन बनाया जाता तो उसमें माले समेत तमाम विपक्षी पार्टियों को शामिल किया जाना जरुरी है. इससे राज्य के सभी 14 सीटों पर भाजपा की हार तय होती लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.
बता दें कि अन्नपूर्णा देवी के बीजेपी में शामिल होने के बाद संभावना जताई जा रही है कि कोडरमा लोकसभा से अन्नपूर्णा देवी बीजेपी की प्रत्याशी हो सकती है. ऐसे में महागठबंधन में शामिल जेवीएम सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी भी कोडरमा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं, माले विधायक राजकुमार यादव भी कोडरमा लोकसभा से चुनाव लड़ने को तैयार दिख रहे हैं. ऐसे में कहा जा सकता है कि कोडरमा में अब त्रिकोणीय संघर्ष देखा जाएगा. बाबूलाल मरांडी, अन्नपूर्णा देवी और राजकुमार यादव के बीच संघर्ष देखा जाएगा.