कोडरमा: घाटी के ज्मसोति नाला के पास गैस टैंकर पलटने से अफरा-तफरी की स्थिति पैदा हो गई. इससे गैस को देखते हुए दोनों तरफ गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई. जिससे एनएच 31 पर वाहनों की लंबी कतार लग गई है. रांची-पटना मुख्य मार्ग पर परिचालन पूरी तरह से ठप हो गई.
सड़क के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक गाड़ियां जाम में फंसी हुई है. भारत पेट्रोलियम की एलपीजी गैस टैंकर से रिसाव रोकने का प्रयास जारी है लेकिन गैस का रिसाव बंद नहीं हो रहा है. भारत पेट्रोलियम को सूचना देने के बाद तुरंत इंजीनियर की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई. फिलहाल एसडीओ विजय वर्मा और एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद घटना स्थल पर जमे हुए हैं पूरी घटना की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. हालांकि जिस जगह पर घटना हुई है वह रिहायशी इलाका नहीं है. एसडीओ ने जानकारी देते हुए बताया की गैस बंद करने के लिए प्रयास किया जा रहा है और कंपनी के इंजीनियर को सूचना दे दी गई है.