कोडरमा:तिलैया थाना क्षेत्र के झुमरी में स्पीड में गाड़ी चला रहे युवकों को टोकने पर वो मारपीट करने लगे. दरअसल ये युवक झुमरी में नरेश शर्मा के घर के बाहर से गाड़ी लेकर तेज गति से निकल रहे थे. इसी पर नरेश के परिजनों ने गाड़ी की स्पीड कम करने को बोला, जिस पर युवक बिफर गए. युवक परिवार के लोगों के साथ मारपीट करने लगे. इस दौरन घर की महिलाएं भी घायल हुईं. जिनका इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें:Koderma News: पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में युवक की हत्या, पति गया जेल
मामला पहुंचा थाने:नरेश शर्मा के घरवाले डर के साये में हैं. परिवार के सदस्यों ने प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई है. कहा कि हमारा पूरा परिवार घटना के बाद से डरा हुआ है. मामले में पीड़ित परिवार की ओर से थाने में आवेदन दे दिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस ने कहा की दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा.
युवक हैं कथित दबंग:परिवार के सदस्यों ने बताया कि मारपीट करने वाले युवक दबंग हैं. उनकी इलाके में छवि मारपीट और बदमाशी करने वालों में है. वो मामूली बात को लेकर हिंसक हो गए. कहा कि आए दिन सड़क दुर्घटना होती रहती है. इससे उनको भी अलर्ट कया गया था. लेकिन वे उल्टा परिवार से ही उलझ गए. परिवार के लोगों ने कहा कि दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर पूरे परिवार को मार देने की धमकी दी है.
नरेश ने क्या कहा: घायल नरेश शर्मा ने बताया कि रात में उनके घर के बाहर कुछ दबंग युवक तेज गति में गाड़ी चला रहे थे, जिसे लेकर उनके पिता ने युवकों को मना किया. उसके बाद युवक उनसे ही उलझ पड़े और परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट करते हुए उन पर जानलेवा हमला भी बोल दिया. इधर इस हमले में घायल नरेश शर्मा की बहन ने भी पुलिस सुरक्षा की गुहार लगाते हुए दबंगों पर कार्रवाई की मांग की है.