कोडरमा: एसपी अनुदीप सिंह ने संदिग्ध आचरण को लेकर पुलिस पदाधिकारी समेत चार पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है. बताया जाता है कि तिलैया थाना क्षेत्र के बायपास रोड पर बकरा लदा एक पिकअप वैन गुजर रहा था. इस क्रम में एक हाइवे पीसीआर जानवर लदे वाहन को रोक कर चालक से कुछ बात कर रहे थे. इस क्रम में कोडरमा एसपी अनुदीप सिंह वहां से गुजर रहे थे और पुलिस पदाधिकारी और पुलिस कर्मियों को वाहन चालक से बातचीत करते सुन लिया. इधर, जैसे ही पुलिसकर्मियों की नजर एसपी के वाहन पर पड़ी पुलिसकर्मी सहम गए और इतने में जानवर लदा वाहन आगे बढ़ गया. इसके बाद एसपी ने ड्यूटी पर मौजूद पुलिसकर्मियों पर नाराजगी जताई.
एसपी के निर्देश पर जानवर लदे वाहन को जब्त किया गयाः इधर एसपी के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने जानवर लदे वाहन का पीछा कर वाहन को जब्त कर लिया. वाहन को कोडरमा थाना लाया गया है. जानकारी के अनुसार वाहन औरंगाबाद से तिलैया आ रहा था. इस मामले में जानवर लदे वाहन मालिक राजेश यादव, व्यापारी गोपाल यादव और खलासी हिरामन के विरुद्ध कोडरमा थाना में मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है. आपको बता दें कि पिकअप वाहन में 70 बकरे लदे थे.
एएसआई समेत चार पुलिसकर्मियों को एसपी ने किया सस्पेंडः इधर, इस मामले को लेकर एसपी अनुदीप सिंह ने संदिग्ध आचरण को लेकर पीसीआर हाइवा 1 में ड्यूटी कर रहे एएसआई रवि लाल, हवलदार लाला राम, पुलिस जवान अजय सिंह और गौतम कुमार सिंह को निलंबित कर दिया है. वहीं इन लोगों पर जांच कमेटी गठित की गई है. जांच का जिम्मा एएसपी प्रवीण पुष्कर को दिया गया है. चर्चा है कि वाहन चालक से पैसे लेकर उसे छोड़ा गया था. हालांकि इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है.