कोडरमा: कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जहां लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की बात कही जा रही हैं तो वहीं झुमरी तिलैया के बाजार समिति में इन दिनों सोशल डिस्टेंसिंग का मजाक उड़ाया जा रहा है. झुमरी तिलैया बाजार समिति में फल और सब्जियों की बड़ी मंडी लगती है. यहां पर ट्रकों से फल और सब्जियां उतरती हैं, जिसके बाद फल और सब्जियों के फुटकर विक्रेता यहां से फलों और सब्जियों को बाजार में ले जाकर बेचते हैं.
झुमरी तिलैया के बाजार समिति में सुबह से ही फल और सब्जी विक्रेताओं की भीड़ उमड़नी शुरू हो जाती है और यहां हर एक दुकान पर फल और सब्जियों की खरीदारी के लिए लोग आपाधापी करते नजर आते हैं.
बाजार समिति में फलों की बिक्री कर रहे एक विक्रेता ने बताया कि यहां पर हर दिन इसी तरह की भीड़ लगी रहती हैं, जिसके कारण स्थिति भयावक होती जा रही है.
ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का हमेशा डर बना रहता हैं. बाजार समिति के दुकानदारों ने कहा कि हर तरफ लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पाठ पढ़ाया जा रहा हैं, लेकिन यहां पर लगने वाले बाजार पर जिला प्रशासन बिल्कुल ही ध्यान नहीं दे रही हैं.