कोडरमा: जिले में कोरोना संक्रमण का दायरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. बैंककर्मी, स्वास्थ्यकर्मी के अलावा अब जिले के पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमण के दायरे में आते जा रहे हैं. सोमवार को कोडरमा पुलिस का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसके अलावा कोडरमा एसडीओ कार्यालय के एक कर्मी और एक निजी क्लीनिक की एएनएम की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आयी है.
बता दें कि जिले में कोरोना संक्रमण के कुल 289 मामले हैं जिसमें 179 लोग स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं. वहीं, कोडरमा पुलिस के जवान के संक्रमित होने के बाद उसे कोविड अस्पताल होली फैमिली में भर्ती करा दिया गया है जबकि कई पुलिसकर्मी अभी भी क्वॉरेंटाइन में है. रविवार को जिले में कोरोना संक्रमण के 17 मामले आए थे. वहीं, सोमवार को भी जिले में दर्जनभर लोगों के पॉजिटिव होने के मामले सामने आए हैं.