झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर लूटकांड का किया खुलासा, वारदात में शामिल 4 अपराधी गिरफ्तार

कोडरमा पुलिस ने कामयाबी हासिल करते हुए लूट की वारदात को 24 घंटे के अंदर ही सुलझा लिया है. पुलिस ने लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है.

police arrested four accused of robbery
police arrested four accused of robbery

By

Published : Nov 10, 2021, 5:07 PM IST

कोडरमा: पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. कोडरमा की तिलैया पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही लूट कांड का खुलासा कर लिया है, साथ ही पुलिस ने लूट कांड में शामिल चार अपराधियों को लूटी गई मोटरसाइकिल और पैसे के साथ गिरफ्तार किया है.

दरअसल, तिलैया के महेंद्र यादव छठ पूजा में अपने घर हरली बिरसोडीह जा रहे थे इसी दौरान चार अपराधियों ने महेंद्र यादव के साथ मारपीट करते हुए उनकी मोटरसाइकिल और पैसे छीनकर फरार हो गए. जिसके बाद महेंद्र यादव तिलैया थाने पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद तिलैया थाना प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. जांच के दौरान कोडरमा पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चारों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही इन अपराधियों के पास से लूटे गए पैसे और मोबाइल बरामद किए गए. पुलिस ने इन अपराधियों की निशानदेही पर मोटरसाइकिल भी बरामद किया हैं.

ये भी पढ़ें:लगातार हो रही फायरिंग से भी नहीं डरे ग्रामीण, लूट की वारदात अंजाम देकर भाग रहे अपराधियों को दबोचा

गिरफ्तार अपराधियों के नाम दिनेश कुमार राम, बिरजू राम, सूरज माली और पवन पासवान है. गिरफ्तार सभी अपराधी गुमो से रहने वाले हैं. इधर, मामले की जानकारी देते हुए कोडरमा एसडीपीओ अशोक कुमार ने बताया कि ये अपराधी जुए की लत और शराब के सेवन की वजह से घटना को अंजाम दिए थे. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार सभी अपराधियों पर कांड दर्ज करते हुए उन्हें जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details