कोडरमा: जिले की पुलिस ने बुधवार को एक साइबर ठग को नवादा से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार ठग के पास से 6 आधार कार्ड, एयरटेल कंपनी के 9 सिम और जियो कंपनी का 1 सिम कार्ड बरामद किया है. इसके साथ ही ठग के पास से विविन्न बैंकों का साइन किया हुए 18 चेक भी बरामद किए गए हैं.
कोडरमा पुलिस ने साइबर ठग को किया गिरफ्तार, बिहार के नवादा से पकड़ाया
कोडरमा पुलिस ने बुधवार को बिहार के नवादा से एक साइबर ठग को गिरफ्तार किया है. ठग की गिरफ्तारी के बाद कोडरमा पुलिस यह जानने में जुटी है कि इस तरह के गिरोह कहां-कहां संचालित हो रहे हैं. साथ ही इस तरह के साइबर अपराध में कौन-कौन लोग शामिल हैं.
और पढ़ें- झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम पर लगी मुहर, स्टेट कैबिनेट में 29 प्रस्तावों पर स्वीकृति
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दूधीमाटी निवासी सुखदेव यादव ने थाना में लिखित आवेदन दिया था कि झांसे में लेकर उनके एकाउंट से 1,79,297 रुपये की ठगी कर ली गयी है. इसके बाद कोडरमा की साइबर सेल ने त्वरित कारवाई करते हुए तत्काल पीड़ित को 12,000 रुपये रिकवर करवाए. इसके साथ ही तकनीकी अनुसंधान करते हुए ठगी को अंजाम देने वाले साइबर अपराधी मनीष कुमार को बिहार के नवादा से धर दबोचा. फिलहाल कोडरमा पुलिस पकड़े गए साइबर अपराधी से यह जानने में जुटी है कि इस तरह के गिरोह कहां-कहां संचालित हो रहे हैं. साथ ही इस तरह के साइबर अपराध में कौन-कौन लोग शामिल हैं.