झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा परिदर्शन बस सेवा की शुरुआतः एक साथ कई दर्शनीय स्थलों का लुत्फ उठाएंगे सैलानी

झारखंड को प्रकृति ने अपने हाथों से संवारा है. प्रदेश के लगभग सभी जिलों में प्रकृति का सौंदर्य बिखरा पड़ा है. हर जिले के अपने दर्शनीय और रमणीक स्थल खास महत्व रखते हैं ऐसा ही एक कोडरमा जिला है, जहां पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कोडरमा परिदर्शन बस सेवा की शुरुआत की गयी है (Koderma Paridarshan Bus Seva started).

Koderma Paridarshan Bus Seva started to promote tourism
कोडरमा

By

Published : Dec 29, 2022, 9:51 PM IST

कोडरमा: जिला में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, इसको बढ़ावा देने के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. इसी की कड़ी में गुरुवार को जिला प्रशासन की ओर से कोडरमा परिदर्शन बस सेवा की शुरुआत की गई है. यह बस जिला के कई पर्यटन स्थलों का भ्रमण कराएगी. कोडरमा उपायुक्त आदित्य रंजन ने इस बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया (Koderma Paridarshan Bus Seva started).

इसे भी पढ़ें- कोडरमा के पिकनिक स्पॉट पर पुलिस की पैनी नजर, सैलानियों की सुविधा के लिए हैं कई इंतजाम

जिला में कई दर्शनीय स्थल मौजूद हैं (tourist places in Koderma), जिनमें चंचालिनी धाम, ध्वजाधारी धाम, कद्रम ऋषि पार्क और तिलैया डैम प्रमुख. इन पर्यटक स्थलों का भ्रमण कराने के लिए कोडरमा परिदर्शन बस सेवा की शुरुआत की गई है. 25 सीटर यह बस सैलानियों को लेकर एक दिन में इन सभी पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया. बस को हरी झंडी दिखाते हुए उपायुक्त अदित्य रंजन ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए परिदर्शन बस सेवा की शुरुआत की गई है.

देखें पूरी खबर
कोडरमा जिला प्रशासन द्वारा शुरू किये गए इस बस सेवा में महिला, पुरुष और बच्चे भी शामिल हुए. ये सभी पर्यटक इस बस में सवार होकर एक ही दिन में एक के बाद एक पर्यटक स्थलों का भ्रमण किया. इस भ्रमण को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखा और बच्चों के साथ साथ सभी लोगों ने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों की काफी सराहना की. उनका मानना है कि एक वक्त में एक ही जगह समय बीताना मुश्किल होता है लेकिन परिदर्शन बस सेवा से एक साथ कई जगहों में आराम से भ्रमण किया जा सकता है.

कोडरमा परिदर्शन बस सेवा में घूमने फिरने के अलावा मनोरंजन का इंतजाम किया गया है. प्रति व्यक्ति 500 रुपये के टिकट पर पूरे दिन चंचालिनी धाम, ध्वजाधारी धाम, कद्रम ऋषि पार्क और तिलैया डैम की हसीन वादियों के नजारे के साथ वोटिंग का भी लोग लुफ्त उठा सकते हैं. इसके अलावा सुबह का नाश्ता और दोपहर का खाना भी टिकट के साथ ही मिलेगा. लोग इस बस पर सफर कर आनंद और उत्साहित महसूस कर रहे हैं.

फिलहाल कोडरमा में पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस बस सेवा की शुरुआत की गई है. इस सेवा को लोगों के रिस्पांस के आधार पर आगे भी इसका संचालन किया जाएगा. अच्छा रिस्पॉन्स मिलने पर कोडरमा के दूसरे पर्यटक स्थलों के लिए भी अलग से बस सेवा की शुरुआत की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details