कोडरमा: लोकसभा सांसद और भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने संसद में पेश किए गए आम बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि यह बजट संतुलित और समाज के हर तबके के लिए बेहतर है.
आम बजट पर कोडरमा सांसद की प्रतिक्रिया, कहा- आत्मनिर्भर भारत को मिलेगी मजबूती - आम बजट 2021
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से सोमवार को आम बजट पेश किया किया. इस बजट को लेकर कोडरमा सांसद ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के इरादों को मजबूती प्रदान करेगा.
आम बजट पर कोडरमा सांसद की प्रतिक्रिया
आम बजट पर प्रतिक्रिया जाहिर करते हुएकोडरमा लोकसभा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत के इरादों को मजबूती प्रदान करेगा. साथ ही इस बजट में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए 100 सैनिक स्कूल खोलने की घोषणा की गई है, जो काफी प्रशंसनीय है. अन्नपूर्णा देवी ने बजट पर चर्चा करते हुए बताया कि हेल्थ सेक्टर में बजट में विशेष खर्च का प्रावधान रखा गया है, जिससे स्वास्थ्य सेवाओं में निरंतर बेहतरी का मार्ग प्रशस्त होगा.
TAGGED:
आम बजट 2021