झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा सांसद ने आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से की खास मुलाकात, योजना को लेकर मांगी सलाह

कोडरमा में सांसद अन्नपूर्णा देवी के आवास पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर सांसद ने आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से मुलाकात की. सासंद ने लोगों से योजना को लेकर बातचीत की और उसके संबंध में जानकारी और सलाह मांगी.

कोडरमा सांसद ने आयुष्मान भारत योजना के लाभुकों से की मुलाकात

By

Published : Oct 26, 2019, 1:34 PM IST

Updated : Oct 26, 2019, 7:33 PM IST

कोडरमाः आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों से कोडरमा सांसद अन्नपूर्णा देवी ने अपने आवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने आयुष्मान योजना के लाभार्थियों से योजना के संबंध में जानकारी और सलाह मांगी. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य योजना से जुड़ी खामियों को जानकर उसमें सुधार करना है, जिससे की लाभुकों को आगे चलकर किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-विधानसभा चुनाव से पहले वास्तु दोष मिटाने में जुटी कांग्रेस, जानिए पार्टी ने उठाया क्या कदम

लाभार्थियों ने की योजना की सराहना

इस मौके पर अन्नपूर्णा देवी के आवास पर कई ऐसे लोग मौजूद रहे जिन लोगों के बड़ी-बड़ी बीमारियों का इलाज आयुष्मान भारत योजना के तहत किया जा चुका है. वहीं, कार्यक्रम में मौजूद आयुष्मान योजना के लाभार्थियों ने योजना की सराहना करते हुए कहा कि अगर गोल्डन कार्ड नहीं होता तो उनकी बीमारी दूर नहीं होती और अपनी बीमारी के इलाज के लिए उन्हें कर्ज लेना पड़ता. योजना के संचालन को लेकर लाभार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी धन्यवाद दिया.

सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस योजना के जरिए उनका प्रयास है कि आयुष्मान योजना के संचालन में लाभार्थी को किसी तरह की दिक्कत और परेशानी ना हो. उन्होंने कहा कि यह योजना गरीबों के लिए वरदान साबित हो रहा है और भविष्य में भी इस योजना के संचालन में लोगों को दिक्कत ना हो इसके लिए लाभार्थियों से सलाह मांगी जा रही है.

Last Updated : Oct 26, 2019, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details