कोडरमा:एनआरसी, सीएए और एनपीआर कानून को लेकर देश में मचे हो हंगामे को शांत करने के लिए केंद्र सरकार की ओर से इस अधिनियम के प्रति लोगों को जागरूक बनाने का प्रयास किया जा रहा है. शुक्रवार को इसी क्रम में कोडरमा में सांसद अन्नपूर्णा देवी और विधायक नीरा यादव ने प्रेसवार्ता कर लोगों को इस अधिनियम से जुड़ी जानकारी दी.
अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा
सांसद अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि इस अधिनियम के लागू होने से देश में रह रहे लोगों को किसी तरह से असुरक्षित महसूस करने की जरूरत नहीं है, बल्कि यह कानून दूसरे देशों में रह रहे अल्पसंख्यकों के हितों की रक्षा और उन्हें शोषण से बचाने के लिए बनाया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस अधिनियम को लेकर देश में भ्रम की स्थिति फैला रही है. इस वजह से लोग भ्रम में पड़कर सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे हैं.