कोडरमा:जिला में भूमाफिया के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वे लोग अब अंचल कार्यालय के आदेश के साथ-साथ न्यायालय के निर्देशों की भी अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. जमीन की खरीद बिक्री के लिए भू माफिया किसी भी हद तक जा सकते हैं. ताजा मामला यदुटांड स्थित कोडरमा अंचल के मोरियामा मौजा का है, जहां सरकार और सीएमआई के बीच विवाद का फायदा भू माफिया उठा रहे हैं. बड़े पैमाने पर जमीन की प्लॉटिंग कर उस पर अवैध रूप से बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें:Koderma News: हनी ट्रैप में शिक्षक गिरिजानंदन प्रसाद ने की थी आत्महत्या, कोडरमा पुलिस ने एक आरोपी को राजस्थान से किया गिरफ्तार
जमीन पर अवैध कब्जा की जानकारी डीसी को मिली, उनके आदेश पर अंचल अधिकारी मौके पर पहुंचे. अंचलाधिकारी के पहुंचते ही अवैध रूप से बाउंड्री का निर्माण कार्य करा रहे भू माफिया और मजदूर मौके से भाग खड़े हुए. लेकिन जैसे ही अंचलाधिकारी काम बंद करवा कर लौटे, माफियाओं ने तुरंत उस विवादित जमीन पर काम शुरू करवा दिया.
जमीन के स्वामित्व को लेकर विवाद: बता दें कि जिस जमीन पर बाउंड्री वाल का निर्माण किया जा रहा था. उस जमीन पर वर्षों से सरकार और सीएमआई के बीच स्वामित्व को लेकर विवाद है और यह मामला न्यायालय में विचाराधीन भी है. मामला विचाराधीन होने के नाते इस जमीन पर किसी तरह का निर्माण कार्य वर्जित है. बावजूद इसके भू माफिया के हौसले बुलंद हैं और ये लोग ना सिर्फ न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर रहे हैं, बल्कि विवादित जमीन पर अवैध रूप से बाउंड्री का निर्माण कर उसे बेचने पर अमादा भी हैं.
यह भी पढ़ें:Koderma News: कोडरमा में ग्रामीणों का प्रदर्शन और बुलडोजर के सामने धरना, जानिए किसका कर रहे विरोध
इस मौके पर पहुंचे अंचल अधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि निर्माण कार्य बंद करने की हिदायत कल दी गई थी और अंचल कार्यालय में कागजात जमा करने का नोटिस भी दिया गया था लेकिन आज फिर निर्माण कार्य होने की सूचना मिली थी. हालांकि उनके पहुंचने से पहले ही निर्माण कार्य करा रहे लोग फरार हो गए. एक जमीन मालिक सुदीप्तो घोष ने भी बताया कि विवादित स्थल के निकट उनकी भी जमीन पर भूमाफियाओं ने ट्रेंच काट दिया था और उनकी जमीन को भी भूमाफिया बेचने की तैयारी में थे.