कोडरमा: झारखंड टूरिस्ट डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की ओर से कोडरमा के उरवां में संचालित झील रेस्टोरेंट को संरक्षित करने के लिए जिला प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया है. दरअसल जिस एजेंसी को इस झील रेस्टोरेंट के संचालन करने का कॉन्ट्रैक्ट 3 सालों के लिए दिया गया था, वह एजेंसी पहले ही साल में झील रेस्टोरेंट में अनैतिक देह व्यापार का कार्य करने में लिप्त पाई गई थी.
ये भी पढ़ें-झारखंड पर्यटन विकास निगम लिमिटेड के झील रेस्टोरेंट में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़, 4 लड़की और 6 लड़के गिरफ्तार
आपको बता दें कि पिछले साल 16 अगस्त को उरवां के झील रेस्टुरेंट में छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में कई लड़कियां और लड़के पकड़े गए थे, जिसके बाद उक्त एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट रद्द कर दिया गया और नए कॉन्ट्रैक्ट निकाले जाने तक झील रिस्ट्रेंट की प्रॉपर्टी को संरक्षित करने के लिए झारखंड टूरिज्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा जिला प्रशासन को झील रेस्टुरेंट की प्रॉपर्टी को अधिग्रहित करने का निर्देश दिया गया. इस दिशा में डीडीसी ऋतुराज के नेतृत्व में एनएच के किनारे अवस्थित तकरीबन 10 एकड़ के भू-भाग में फैले झील रेस्टोरेंट का बैंक्वेट हॉल, मैरिज हॉल, होटल परिसर और रेस्टोरेंट को जिला प्रशासन ने अधिग्रहित कर लिया है.