कोडरमा में जमीन पर कब्जा करने की नीयत से अपहरण कोडरमा: जिले के तिलैया डैम ओपी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपने बहनोई और उनके नाती का अपहरण कर लिया. जमीन पर कब्जा करने की नीयत से इस घटना को अंजाम दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. आरोपी के बेटे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. जिस सवारी गाड़ी से बुजुर्ग और उनके नाती का अपहरण किया गया था, उस सवारी गाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.
यह भी पढ़ें:धोनी के नाम का झांसा देकर बच्चे का अपहरण, फिर कर दिया मासूम का सौदा, पुलिस ने 8 आरोपियों को किया गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, विलास महतो अपने नाती नीतीश कुमार के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, तभी रिश्ते में उनके साले भिखारी महतो और उनके बेटों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट करते हुए उन दोनों को सवारी गाड़ी में बिठाकर जंगल की तरफ ले गए. परिजनों ने तिलैया डैम ओपी में मामला दर्ज कराया है. मामला दर्ज कराने के बाद परिजनों ने बताया कि जिन लोगों ने अपहरण किया है, भले ही वे लोग उनके रिश्तेदार हैं. लेकिन वे सभी आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं. वे लोग पहले कई बार जेल भी जा चुके हैं.
आरोपियों की तलाश जारी:घटना की सूचना मिलने को बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने सवारी गाड़ी को कोडरमा और हजारीबाग सीमा क्षेत्र के गुड़ियों विजइयो जंगल से बरामद किया है. अपहरण करने वाले भिखारी महतो के पुत्र कुंदन को पुलिस ने पकड़ लिया है और उसकी निशानदेही पर जंगल में अगवा हुए विलास महतो और नीतीश कुमार की तलाश की जा रही है. फिलहाल पुलिस लगातार मोबाइल लोकेशन के आधार पर अगवा हुए लोगों की तलाश कर रही है.