कोडरमा: जिला के करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल का निर्माण कार्य अधूरा लटक गया है. निर्माण एजेंसी सिंपलेक्स के हाथ खड़े (Karma Medical College Builder Simplex Company Terminated) कर लेने के बाद नई निविदा निकाले जाने की प्रक्रिया तेज हो गई है. लेकिन इस प्रक्रिया के बीच निर्माण कार्य में देरी से स्थानीय लोगों की उम्मीद और धैर्य अब टूटने लगी है.
अधर में लटका कोडरमा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य, कंपनी खड़े किए हाथ - Jharkhand news
कोडरमा के करमा में बन रहे मेडिकल कॉलेज अस्पताल के निर्माण कार्य पर ग्रहण लग गया है. इसके निर्माण कार्य में लगी कंपनी को टर्मिनेट (बर्खास्त) कर दिया गया है (Karma Medical College Builder Simplex Company Terminated) और नई निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि अस्पताल निर्माण का महज 20 फीसदी कार्य ही पूर हो पाया है.
यह भी पढ़ें:कोडरमाः करमा मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य का चीफ इंजीनियर ने किया निरीक्षण, धीमी गति पर जताई नाराजगी
मेडिकल कॉलेज का काम पूरी तरह से बंद: गौरतलब है कि सितंबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रांची से ऑनलाइन कोडरमा मेडिकल कॉलेज अस्पताल की आधारशिला रखी थी. इसी साल मार्च में यह अस्पताल बनकर तैयार हो जाना था. लेकिन पहले तो निर्माण कार्य की धीमी प्रगति के कारण काम प्रभावित हुआ और अब निर्माण एजेंसी सिंपलेक्स ने अपने हाथ खड़े कर लिए हैं. 18 अक्टूबर से निर्माण स्थल पर बने सिंपलेक्स के इस कार्यालय में ताला लटका है और मेडिकल कॉलेज का काम पूरी तरह से बंद पड़ा है.