झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

शहर को जल्द मिलेगी जाम से मुक्तिः झुमरी तिलैया नगर परिषद करवा रहा ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग की व्यवस्था - Jharkhand news

कोडरमा में सड़क जाम की समस्या के लोगों को जल्द ही निजात मिलने वाली है. इसके लिए झुमरी तिलैया नगर परिषद ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग (parking under over bridge) बनवा रहा है.

Jhumri Telaiya Municipal Council making parking under over bridge In Koderma
कोडरमा

By

Published : Jun 9, 2022, 8:10 PM IST

कोडरमा: झुमरी तिलैया शहर में लगने वाले जाम से अब लोगों को निजात मिलेगी. रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे नगर परिषद झुमरी तिलैया (Jhumri Telaiya Municipal Council) के द्वारा पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है. ओवरब्रिज के दोनों ओर पाइप से बैरिकेडिंग कर दो पहिया और चार पहिया वाहनों के पार्क करने की व्यवस्था का काम करवाया जा रहा है.

इससे पहले भी ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग झुमरी तिलैया नगर परिषद के द्वारा पार्किंग चिन्हित की गई थी. लेकिन वहां ठेले वाले, खोमचे वालों ने अतिक्रमण कर लिया था और पार्किंग के स्थानों पर ठेला गुमटी और फुटकर दुकाने लगने से लोग मजबूरी में जहां तहां अपनी वाहन को खड़ा करते थे. ऐसे में जहां तहां गाड़ियों के खड़े करने से सड़क जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. शहर में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए अब नगर परिषद ने कमर कस ली है.

देखें पूरी खबर

नगर परिषद के सिटी मैनेजर प्रशांत भारतीय ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के नीचे रेलवे लाइन के दोनों ओर अस्थायी पार्किंग के लिए व्यवस्था (parking under over bridge) की जा रही है. जिसका काम जोर-शोर से चल रहा है. उन्होंने बताया कि पार्किंग के चिन्हित जगह पर ठेले वाले, खोमचे वाले और फुटकर दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा था, जिसको अब हटाने की कार्रवाई की जाएगी. इस पर स्थानीय लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि अब शहर में जाम नहीं लगेगी और पार्किंग बन जाने से लोग पार्किंग में ही अपनी वाहन को खड़ा कर सकेंगे.

पुल के नीचे पार्किंग की व्यवस्था

दिन-प्रतिदिन शहर की आबादी बढ़ती जा रही है और लगातार वाहनों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है. ऐसे में शहर में पार्किंग नहीं होने से लोग जहां-तहां अपने वाहन को खड़ा कर देते थे. इस वजह से अक्सर शहर में जाम की स्थिति बनी रहती थी. इस जाम की समस्या से निपटने के लिए नगर परिषद ने ओवरब्रिज के नीचे पार्किंग के लिए नयी व्यवस्था कर रही है. जिससे आने वाले दिनों लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी.

ब्रिज के नीचे फुटकर दुकानदारों का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details